ETV Bharat / city

प्रदूषण रोकने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन चलाएगी दिल्ली सरकार

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 5:18 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही प्रदूषण का स्तर भयावह हो जाता है. हर साल दिल्ली की दमघोंटू हवा लोगों का जीना मुहाल कर देती है. इसी को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने एंटी डस्ट कैंपेन चलाने का फैसला लिया है.

anti dust drive of delhi government
दिल्ली में एंटी डस्ट कैंपेन

नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) रोकने की दिशा में दिल्ली सरकार एंटी डस्ट कैंपेन (Anti Dust Campaign) चलाएगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने इसकी जानकारी दी है. ये अभियान 7 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. गोपाल राय का कहना है कि निगरानी के लिए जमीन पर इंजीनियर और ग्रीन मार्शल की 31 टीमें तैनात की जाएंगी. इस दौरान अनियमितताओं के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board-CPCB) के सदस्य सचिव प्रशांत गार्गव ने प्रदूषण से प्रभाव को ध्यान में रखकर की गई तैयारियों के बारे में कहा था कि दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस दृष्टि से हम स्थितियों को बेहतर बनाने के लिये अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली में 40 स्थानों पर वायु गुणवत्ता की वास्तविक आधार पर निगरानी की जा रही है तथा निर्माण स्थलों पर धूल कणों के निवारण की व्यवस्था की जा रही है. उद्योगों ने पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) को अपनाया है, स्मॉग टावर स्थापित करने पर काम हो रहा है तथा पेट्रोल पम्पों पर वाष्प शोधन प्रणाली स्थापित की गई है.

ये भी पढ़ें : ऑटो-रिक्शा परमिट पर एक लाख की लिमिट हटाने के लिए कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली में प्रदूषण के 'हॉट स्पाट' (मुख्य स्थलों) की पहचान की गई है क्योंकि किसी भी शहर में प्रदूषण का स्तर हर जगह समान नहीं होता है. ऐसे में इन हॉट स्पाट की पहचान करने से हमें प्रभावी कदम उठाने में मदद मिलेगी. दिल्ली में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म स्तर पर कार्यक्रम तैयार किये गए हैं. हम सभी एजेंसियों के साथ मिलकर सक्रियता से काम कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इन प्रयासों से आने वाले समय में स्थितियां और बेहतर होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.