ETV Bharat / city

मुकरबा चौक को जाम मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार बनाएगी हैदरपुर तक 3 अंडरपास

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 9:01 PM IST

मुकरबा चौक को जाम मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार बनाएगी हैदरपुर तक 3 अंडरपास
मुकरबा चौक को जाम मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार बनाएगी हैदरपुर तक 3 अंडरपास

मुकरबा चौक को जाम मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मेट्रो (Mukarba Chowk to Haiderpur Badli Metro) तक के लिए तीन नए अंडरपास बनाएगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (PWD Minister Manish Sisodia) ने 59.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन अंडरपास का शिलान्यास किया.

नई दिल्ली : मुकरबा चौक को जाम मुक्त बनाने के लिए केजरीवाल सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार की ओर से मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मेट्रो (Mukarba Chowk to Haiderpur Badli Metro) तक के लिए तीन नए अंडरपास बनाए जाएंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (PWD Minister Manish Sisodia) ने 59.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इन अंडर पास का शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें :- मुकरबा चौक में फ्लाईओवर का जाल होने के बाद भी लगता है लंबा जाम

पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने किया शिलान्यास : राजधानी दिल्ली में जाम एक प्रमुख समस्या है जिसको सुलझाने के लिए सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को केजरीवाल सरकार की ओर से मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन तक के रास्ते को जाम मुक्त बनाने के लिए 3 नये अंडरपास बनाने की घोषणा की गई. 59.5 करोड़ की लागत से ये तीन अंडरपास बनाए जायेंगे. जिसका शिलान्यास मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से किया गया. पहले अंडर पास से लोग बादली की ओर जा सकेंगे. हैदरपुर बादली से बादली की ओर जाने वाले वाहनों व पैदल यात्रियों को इससे काफी आसानी होगी. दूसरी तरफ दूसरे अंडरपास से आउटर रिंग रोड से शालीमार बाग जाने वाले वाहनों को लूप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा जिससे डेढ़ किलोमीटर की दूरी घटेगी, साथ ही तीसरे अंडरपास से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से आजादपुर जाने वाले वाहनों को अत्यधिक फायदा होगा और मुकरबा चौक का ट्रैफिक भी कम होगा.

एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे तीनों अंडरपास : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 7 सालों से दिल्ली के लोगों के लिए केवल सपने बुनते ही नहीं बल्कि उनको सच करके दिखाते हैं. ये तीनों अंडरपास 1 साल में बनकर तैयार हो जाएंगे, जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी. साथ ही पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ को भी बेहतर बनाया जाएगा और उसके सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा. मुकरबा चौक पर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पहले भी कई प्रयास हुए और दिल्ली सरकार का यह प्रयास कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा.

ये भी पढ़ें :-मुकरबा चौक पर आए दिन लगता है जाम, लोग होते हैं परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.