ETV Bharat / city

दिल्ली में आज रिकॉर्ड 2 लाख को लगी वैक्सीन, केंद्र से मिली 1.11 लाख डोज

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 8:55 PM IST

पूरी दिल्ली में शनिवार को रिकॉर्ड 2.05 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. आपको बता दें कि लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (Vaccination in Delhi) हुआ है. इससे पहले के दो दिनों में 1.57 लाख और 1.66 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई थी. इसी बीच केंद्र से दिल्ली को 1.11 लाख डोज वैक्सीन की नई सप्लाई मिली है.

delhi vaccination update
दिल्ली वैक्सीनेशन अपडेट

नई दिल्ली: वैक्सीन की सप्लाई मिलने के साथ ही दिल्ली में वैक्सीनेशन ( Delhi Vaccination) का आंकड़ा अभी बढ़ता जा रहा है. शनिवार को पूरी दिल्ली में 2,05,170 लोगों को वैक्सीन दी गई. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी एक दिन में वैक्सीनेशन का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंचा हो. आपको बता दें कि बीते दो दिनों में वैक्सीनेशन का आंकड़ा क्रमशः 1.57 लाख और 1.66 लाख रहा था.


'1.34 हज़ार से ज्यादा युवाओं को लगी वैक्सीन'

शुक्रवार को जिन 1.66 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. उनमें 1.34 लाख से ज्यादा 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग वाले लोग थे. शुक्रवार को कुल 1,47,777 को पहली डोज और 18,432 को दूसरी वैक्सीन डोज लगाई गई. दिल्ली को कल बड़ी मात्रा में वैक्सीन की सप्लाई (Vaccine Supply) भी मिली है. केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली को कुल 1,11,720 डोज वैक्सीन मुहैया कराई गई है.


'केंद्र से मिली 58,090 डोज को-वैक्सीन'
केंद्र की तरफ से दिल्ली को मिली इस वैक्सीन सप्लाई में 58,090 डोज को-वैक्सीन और 53,630 डोज कोविशील्ड शामिल हैं. अब तक मिलने वाली वैक्सीन सप्लाई अलग-अलग आयु वर्ग के लिए अलग-अलग होती थी, लेकिन अब केंद्र ने 18+ और 45+ दोनों ही आयु वर्ग को मिला दिया है. अब दोनों ही आयु वर्ग के सेंटर्स भी एक कर दिए गए हैं.


'कुल 1374 साइट्स पर हो रहा वैक्सीनेशन'

दिल्ली में अभी कुल 763 सेंटर्स की 1374 साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है. नई वैक्सीन सप्लाई के बाद राजधानी में को-वैक्सीन का स्टॉक बढ़कर 5 दिन का हो गया है. शनिवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बताया कि दिल्ली में अब बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन के लिए आगे आ रहे हैं. इसलिए सप्लाई बनी रहनी चाहिए.


'जुलाई महीने में मिले 45 लाख डोज वैक्सीन'

आतिशी ने कहा कि जब-जब युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध होती है, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार को इसे लेकर चिट्ठी भी लिखी है. हमने कहा है कि दिल्ली में हर दिन औसतन डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसलिए केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि जुलाई महीने में हर दिन के डेढ़ लाख डोज के हिसाब से 45 लाख डोज वैक्सीन दी जाए.

ये भी पढ़ें: फर्जी कोविड वैक्सीन कैंप मामले में 3 और गिरफ्तार



'दिल्ली में अभी 8.39 लाख डोज वैक्सीन'
आपको बता दें कि दिल्ली को अब तक कुल 75,75,560 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इसमें को-वैक्सीन के 21,32,210 और कोविशील्ड के 54,43,350 डोज शामिल हैं. उपलब्धता की बात करें, तो अभी कुल 8,39,000 डोज का स्टॉक बचा है. इस स्टॉक में को-वैक्सीन के 1,73,000 हजार डोज और कोविशील्ड के 6,66,000 डोज शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.