ETV Bharat / city

'भर रहे कोरोना बेड, दिल्ली सरकार आज करेगी रिव्यू'

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Mar 30, 2021, 3:18 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में 1904 पॉजिटिव केस आये थे. पॉजिटिविटी रेट 2.77 प्रतिशत थी. कल होली थी इसलिए कम संख्या में टेस्ट हुए.

delhi government to review covid beds condition in delhi
भर रहे कोरोना बेडस, दिल्ली सरकार आज करेगी रिव्यू : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को राजधानी दिल्ली में 1904 कोरोना के नए के सामने आए थे. नए मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही अस्पतालों में बेड की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार आज कोविड अस्पतालों के बेड के इंतजामों पर रिव्यू करेगी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
जरूर लगाएं मास्क

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में 1904 पॉजिटिव केस आये थे. पॉजिटिविटी रेट 2.77 प्रतिशत थी. कल होली थी इसलिए कम संख्या में टेस्ट हुए. आज जो रिपोर्ट आई है उसमें काफी कम केस हैं. पूरे देश मे रोजाना करीब 50 हज़ार केस सामने आ रहे हैं. दिल्ली में हम रोजाना 80 से 90 हज़ार टेस्ट औसतन कर रहे हैं. कल होली थी इसलिए कम टेस्ट हुए हैं जिस कारण नए मामलों की संख्या आज कम रहेगी. राजधानी दिल्ली में पूरी तरह से कड़ाई बरती जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिये जो ज़रूरत है वो भी कर रहे हैं. मैं लोगों से भी अपील करना चाहूंगा कि वो मास्क ज़रूर लगायें.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज



करना होगा 1 हफ्ते इन्तेजार

कोरोना के नए लहर से जुड़े सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस समय पूरे देश मे कोरोना का एक ही ट्रेंड चल रहा है. ऐसा नहीं है कि दिल्ली में ट्रेंड अलग है. पूरे देश मे पहले 10 हज़ार से कम केस आ रहे थे. अब अचानक से मामले 6 गुना तक बढ़ गए हैं. दिल्ली में भी वही ट्रेंड है. इसको लहर कहने के लिए अभी 1 हफ्ता इंतज़ार करना होगा.

आज होगा रिव्यू

प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड की कमी से जुड़े सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि बेड्स की स्थिति पर आज रिव्यू किया जायेगा और आज ही इसके लिए इंतज़ाम किये जायेंगे. अभी के समय सरकारी अस्पतालों में बहुत सारे ICU बेड्स और वेंटिलेटर खाली हैं. कुछ प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू और वेंटीलेटर बेडस की कमी है. उसको आज ठीक कर दिया जायेगा. राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में अभी के समय दिल्ली के मरीज है और बाहरी राज्यों के भी. जितने भी मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं वो अपना इलाज कराने दिल्ली ही आते हैं.

Last Updated : Mar 30, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.