ETV Bharat / city

एम्स के बाहर रैन बसेरा हटाने के आदेश, अनिल चौधरी बोले- केजरीवाल इतने निर्दयी कैसे हो गए

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:22 AM IST

दिल्ली कांंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि एम्स में महीनों से इलाज करा रहे ग़रीब लोगों को रैन बसेरों से निकालकर वहां के रैन बसेरों को केजरीवाल सरकार हटा रही है. क्या केजरीवाल को इन लोगों पर थोड़ी भी दया नहीं आई ?

congress president anil choudhary  night shelter home in delhi  shelter home at aiims hospital delhi  delhi government order  एम्स के बाहर रैन बसेरे दिल्ली  दिल्ली केजरीवाल सरकार  दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी
दिल्ली कांंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अनिल चौधरी

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी और वयस्त अस्पताल एम्स के बाहर बने अस्थाई रैन बसेरों को हटाया जा रहा है. केजरीवाल सरकार की तरफ से बनाए गए इन रैन बसेरों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 76 साल का रिकॉर्ड, 40 के पार पहुंचा पारा

बता दें कि एम्स के बाहर बने रैन बसेरे हजारों लोगों का आश्रय स्थल है ऐसे में इन्हें हटाए जाने से अस्पताल इलाज करवाने आए लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।

congress president anil choudhary  night shelter home in delhi  shelter home at aiims hospital delhi  delhi government order  एम्स के बाहर रैन बसेरे दिल्ली  दिल्ली केजरीवाल सरकार  दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी
रैन बसेरों पर अनिल चौधरी की प्रतिक्रिया

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली कांंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि एम्स में महीनों से इलाज करा रहे ग़रीब लोगों को रैन बसेरों से निकालकर वहां के रैन बसेरों को केजरीवाल सरकार हटा रही है. क्या केजरीवाल को इन लोगों पर थोड़ी भी दया नहीं आई ?

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बार भी नहीं सोचा कि रैन बसेरों ने निकाले जाने के बाद यह हजारों गरीब लोग कहां रहेंगे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना 1900 के पार, संक्रमण दर साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.