ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार ने ई-ऑटो का पंजीकरण करने वाले 20 चालकों को सौंपा अनुमति पत्र

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 11:00 PM IST

कैलाश गहलोत
कैलाश गहलोत

केजरीवाल सरकार ने ड्रा के तीन दिन के अंदर ही ई-ऑटो का पंजीकरण करने वाले पहले 20 चालकों को आज अनुमति पत्र सौंप दिया. अनुमति पत्र के आवंटन का ड्रा 14 फरवरी 2022 को हुआ था और आज परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक कार्यक्रम के दौरान पहले 20 ई-ऑटो के मालिकों को अनुमति पत्र (एलओआई) सौंपा। अनुमति पत्र प्राप्त करने वाले ई-ऑटो चालकों में 10 महिला ई-ऑटो चालक भी शामिल हैं. कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा सहित परिवहन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान फाडा के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

नई दिल्ली: अक्टूबर 2021 में, दिल्ली सरकार ने 4261 ई-ऑटो के पंजीकरण के लिए यह योजना शुरू की थी, जिसमें से 33 फीसदी, यानी 1406 ई-ऑटो महिला ड्राइवरों के लिए आरक्षित हैं. जागरुकता पैदा करने और ई-ऑटो के संभावित उपयोगकर्ताओं के लिए विभाग ने गत वर्ष सात दिवसीय ई-ऑटो मेला आयोजित किया था. आदेश का ठीक से अनुपालन सुनिश्चित करने और योजना के दुरुपयोग को रोकने के लिए विभाग ने इन ऑटो का विशेष रंग निर्धारित किया, जिसके अनुसार सामान्य ई-ऑटो नीले रंग का और महिलाओं द्वारा संचालित ऑटो लीलक रंग का होगा. दिल्ली ईवी नीति के तहत 30 हजार रुपये की सब्सिडी के अलावा ऋण पर 5 फीसद ब्याज सबवेंशन और ईएमआई के भुगतान, शेष ऋण और ब्याज सबवेंशन दावों आदि के बारे में सभी जानकारी प्रदान की जाती है.

कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ के 3 दिनों के भीतर दिल्ली परिवहन विभाग ने ई-ऑटो के पहले 20 ड्राइवरों को एलओआई जारी किए हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत महिलाएं हैं। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष आमंत्रित सदस्य की एक समिति की देखरेख में 14 फरवरी, सोमवार को ड्रा आयोजित किया गया. पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ड्रा की सफलता के बाद, इसकी जानकारियों को परिवहन विभाग की वेबसाइट www.transport.delhi.gov.in पर डाला जा चुका है. इसमे ई-ऑटो के लिए आवेदन करने वाले सभी 20590 आवेदकों की सूची, 2855 सफल पुरुष और 743 महिला आवेदकों की सूची माता-पिता के विवरण और पते के साथ, 285 प्रतीक्षा सूची वाले पुरुष आवेदकों की सूची आदि शामिल है.

अधिक महिला ड्राइवरों को आवेदन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं के लिए आरक्षित शेष 663 ई-ऑटो के लिए नए आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. यदि शेष स्लॉट फिर भी बाकी रह गए, तो महिला कोटे से शेष 663 ई-ऑटो के लिए डीएमआरसी को एक एग्रीगेटर/ऑपरेटर के माध्यम से इन ई-ऑटो को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन ऐसा इस शर्त के साथ आवंटित किया जाएगा कि इसे केवल डीएमआरसी द्वारा लास्ट माइल कनेक्टिविटी के हिस्से के रूप में तैनात महिला ड्राइवरों द्वारा संचालित किया जाए। यह भी निर्णय लिया गया है कि महिला कोटे में आवंटन के बाद, ई-ऑटो रिक्शा के हस्तांतरण की अनुमति केवल एक महिला ऑटो चालक को पांच साल के प्रतिबंधों के अधीन दी जानी चाहिए। एक दिन पहले महिला ड्राइवरों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से खुलने के बाद से विभाग को 25 नए आवेदन मिल चुके हैं। महिला आवेदक 23 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकती हैं.

इसे भी पढ़े: जनलोकपाल बिल पर केजरीवाल सरकार ने बोला झूठ : आदेश गुप्ता



सफल आवेदकों को टीएसआर खरीदना होगा और 30 अप्रैल 2022 से पहले सीईएसएल के सिंगल विंडो पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा. ऐसा न करने पर, एलओआई को सरेंडर माना जाएगा और प्रतीक्षा सूची में शामिल किया जाएगा. ई-ऑटो के पंजीकरण की अनुमति केवल वैध पीएसवी बैज वाले और एलओआई प्रस्तुत करने पर ही दी जाएगी.

विभाग ने ई-ऑटो के लिए एक परेशानी मुक्त स्वामित्व व लीज़ पर लेने की प्रक्रिया को भी आसान किया है. एलओआई धारक कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) द्वारा विकसित सिंगल विंडो सिस्टम- www.myev.org.in के माध्यम से अधिकृत डीलरों से ई-ऑटो खरीद सकता है, जिसमें डीलर बुकिंग, पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए सिंगल विंडो इंटरफेस के रूप में कार्य करेगा. इस प्रणाली के साथ, एलओआई धारक को स्वीकृत ई-ऑटो मॉडल, कीमतों, सुविधाओं, सब्सिडी घटकों और वित्तपोषण बैंकों और एनबीएफसी के बारे में एक ही मंच पर सभी जानकारी प्राप्त होगी. सब्सिडी के अलावा दिल्ली ईवी नीति ऋण पर 5 फीसद ब्याज सबवेंशन और ईएमआई के भुगतान, शेष ऋण और ब्याज सबवेंशन दावों आदि के बारे में सभी जानकारी प्रदान करती है. एलओआई धारक फ्लीट ऑपरेटर/एग्रीगेटर के साथ सह-स्वामित्व भी कर सकता है. इससे एक ई-ऑटो मालिक पर वित्तीय बोझ कम होगा.


परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "सभी सफल आवेदकों को बधाई, जो जल्द ही दिल्ली के पहले ई-ऑटो के मालिक होंगे. आज हमने न केवल प्रदूषण कम करने और लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, बल्कि दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में महिलाओं की मजबूत उपस्थिति भी सुनिश्चित कर रहे हैं. जिन महिलाओं के नाम पर ई-ऑटो पंजीकृत हुआ है, मैं उन सभी से आग्रह करता हूँ कि केवल वे ही इसे चलाएं। इतनी तीव्रता से पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग के प्रयासों की मैं विशेष रूप से सराहना करता हूं. हमने सिंगल विंडो इंटरफेस को सक्षम करके और फ्लीट एग्रीगेटर्स के साथ सह-स्वामित्व की अनुमति देकर ई-ऑटो से सम्बंधित पूरी प्रक्रिया को सरल बना दिया है. दिल्ली ईवी कैपिटल बनने की दिशा में अग्रसर है और अगले दो महीनों में दिल्ली की सड़कों पर सैकड़ों ई-बसें और हजारों ई-ऑटो दौड़ेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.