ETV Bharat / city

रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को दिल्ली सरकार की सौगात, अब 24 घंटे खुल सकेंगे रेस्टोरेंट

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 3:47 PM IST

दिल्ली सरकार ने रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को बड़ी सौगात देते हुए 24 घंटे तक रेस्टोरेंट खोले जाने की अनुमति दे दी है. दिल्ली सरकार की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है.

Delhi government announcement to open restaurant among Corona
अब 24 घंटे खुल सकेंगे रेस्टोरेंट

नई दिल्ली: मौजूदा हालात में हर एक सेक्टर कोरोना की मार झेल रहा है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को बड़ी सौगात देते हुए 24 घंटे तक रेस्टोरेंट खोले जाने की अनुमति दे दी है. दिल्ली सरकार की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है. इसी के साथ रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को परमिट राज से मुक्ति दिलाने के लिए भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इसके अलावा टूरिज्म लाइसेंस की अनिवार्यता को भी खत्म किया गया है. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने राजधानी में कई बड़े मशहूर रेस्टोरेंट मालिकों से इस फैसले पर बात की.

अब 24 घंटे खुल सकेंगे रेस्टोरेंट

राजधानी दिल्ली में होगी नाइटलाइफ की शुरुआत


दिल्ली सरकार ने हाल ही में नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ कई मुद्दों को लेकर बैठक की थी. जिसको लेकर (एनआरएआई) के सदस्य और जेन रेस्टोरेंट के मालिक मनप्रीत सिंह ने बताया कि सरकार का यह फैसला सराहनीय है. और हर एक रेस्टोरेंट इसका स्वागत करता है. इसके जरिए रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को प्रगति और नई दिशा मिलेगी. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में नाइटलाइफ की भी शुरुआत होगी.



24 घंटे रेस्टोरेंट खुले होने से सैलानियों को मिलेगी सहूलियत


मनप्रीत सिंह ने कहा कि जो विदेशी कंट्री है जैसे हांग कांग, स्पेन इटली सिंगापुर आदि जगहों पर 24 घंटे रेस्टोरेंट खोले जाते हैं. और वहां रात के समय भी काफी चहल-पहल रहती है, इसके चलते जो सैलानी वहां पहुंचते हैं, उन्हें परेशानी नहीं होती और यदि राजधानी में भी ऐसा होगा, तो लोगों को सहूलियत मिलेगी खास तौर पर जो सैलानी है वह ज्यादा से ज्यादा राजधानी में आएंगे.



सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए करेंगे सभी इंतजाम


वहीं जब हमने उनसे 24 घंटे रेस्टोरेंट्स खोले जाने पर सुरक्षा व्यवस्था और मौजूदा हालात में कोरोनावायरस से बचाव को लेकर सवाल किया. तो उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट अनलॉक हो जाने पर सभी सावधानियां बरत रहे हैं. और 24 घंटे रेस्टोरेंट खुलेंगे, तो सावधानियां और बरती जाएंगी. इसके अलावा सुरक्षा के लिए हम तैयार हैं स्टाफ को बढ़ाएंगे और लोगों की आवाजाही को लेकर भी इंतजाम किए जाएंगे.


टूरिज्म लाइसेंस और परमिट राज को खत्म किया जाएगा


इसके अलावा दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में स्थित नेशनल रेस्टोरेंट के मालिक पार्थ ने कहा कि सरकार की तरफ से यह अहम फैसला लिया गया है. और इसी के साथ सरकार ने परमिट राज को खत्म करने के लिए भी कई बड़े फैसले लिए हैं. और 24 घंटे रेस्टोरेंट्स खोले जाने पर टूरिज्म लाइसेंस की जरूरत को भी कम किया गया है. ऐसे में रेस्टोरेंट में अब व्यापार और बढ़ेगा जिसके जरिए लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.