ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार ने HC में दी जानकारी, कोवैक्सीन की 60 हजार अतिरिक्त खुराक मिली

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:59 PM IST

दिल्ली सरकार ने HC को दी जानकारी
दिल्ली सरकार ने HC को दी जानकारी

दिल्ली सरकार (Delhi Government) को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोवैक्सीन की 60 हजार अतिरिक्त खुराक मिली हैं. इसकी सूचना आज दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को दी. उसके बाद जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने याचिका का निस्तारण कर दिया.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोवैक्सीन (Covaxin) की 60 हजार अतिरिक्त खुराक मिली हैं. इसकी सूचना आज दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को दी. उसके बाद जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने याचिका का निस्तारण कर दिया.

जून में दूसरी डोज लेने वालों को ही मिलेगी कोवैक्सीन
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से वकील अनुज अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने फैसला किया है कि जून महीने में 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोवैक्सीन की खुराक केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्हें दूसरी खुराक लेनी है. उन्होंने कहा कि 10 जून तक कोवैक्सीन की 89,800 खुराक मिल चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि वैक्सीन के लिए 150 लोगों को एक वैक्सीन सेंटर (Vaccine Center) पर रजिस्ट्रेशन के स्लॉट को बढ़ाकर 200 कर दिया गया है. पिछले सात जून को दिल्ली सरकार ने कहा था कि उसने सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स (Delhi Private Hospital and nursing homes) को निर्देश दिया था कि वे 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों में से कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लेने वालों को टीका लगाना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- Delhi Corona: संक्रमण दर तीन महीने के न्यूनतम स्तर पर, 24 मौत की गई दर्ज


हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
पिछले 2 जून को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि जब वो कोवैक्सीन की दोनों डोज निश्चित समय सीमा में उपलब्ध कराने को लेकर आश्वस्त नहीं थी तो धूमधाम से वैक्सीनेशन सेंटर शुरू क्यों किए. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि क्या दूसरी डोज छह हफ्ते की समय सीमा खत्म होने से पहले उपलब्ध करा सकती है.


ये भी पढ़ें- Sagar Murder Case के आरोपी सुशील पहलवान की न्यायिक हिरासत बढ़ी




मेरठ जाकर लेनी पड़ी दूसरी खुराक
याचिका वकील आशीष विरमानी ने दायर की थी. विरमानी की ओर से वकील पल्लव मोंगिया ने कहा कि याचिकाकर्ता ने कोवैक्सीन की पहली खुराक ली थी. वे 29 मई से कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए स्लॉट बुक करने की कोशिश कर रहे थे. दूसरी खुराक पहले खुराक से छह हफ्ते बाद लेनी थी. उसके बाद उन्हें दूसरी खुराक लेने के लिए मेरठ जाना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.