ETV Bharat / city

तैयार है दिल्ली का पहला कोविड वैक्सीनशन सेंटर, देखिए क्या है व्यवस्था और प्रक्रिया

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:22 PM IST

Delhi first covid vaccination center is ready, see what is the system and process
तैयार है दिल्ली का पहला कोविड वैक्सीनशन सेंटर, देखिए क्या है व्यवस्था और प्रक्रिया

दिल्ली में पहला कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है. यहां मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति से लेकर वैक्सीनेशन से जुड़ी तमाम तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं. देखिए, मॉडल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर से ग्राउंड रिपोर्ट.

नई दिल्ली: नए साल में सभी को कोरोमा वैक्सीन का इंतजार है और इसके लिए तैयारियां भी पूरी की जा रही है. दक्षिणी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में दिल्ली का पहला कोविड वैक्सीन सेंटर तैयार हो चुका है. यहां निगम के एक मैटरनिटी होम को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में बदला गया है. इसके लिए यहां वैक्सीनेशन ऑफिसर से लेकर इससे जुड़े तमाम हेल्थ वर्कर्स की नियुक्ति भी हो चुकी है.

कोविड वैक्सीनेशन सेंटर से ग्राउंड रिपोर्ट
5 सदस्यीय वैक्सीनेशन टीम
बता दें कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, वैक्सीनेशन साइट पर 5 सदस्यीय एक टीम होगी. इसी के अनुसार यहां भी वैक्सीनेशन के लिए एक डॉक्टर हैं, उनके साथ एक नर्स और बाकी तीन सहायक. इस सेंटर पर वैक्सीनेशन से जुड़े तीन महत्वपूर्ण एरिया चिन्हित किए गए हैं. सबसे पहले वेटिंग एरिया है, फिर वैक्सीनेशन रूम और उसके बाद ऑब्जर्वेशन रूम.
रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन के बाद होगी एंट्री
यहां एंट्री के दौरान सबसे पहले सैनेटाइजेशन की व्यवस्था है और यहीं पर प्री-रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया है, जहां वैक्सीनेशन के लिए आने वाले रजिस्टर्ड लोगों का वेरिफिकेशन किया जाएगा. उसके बाद वेटिंग एरिया है. वैक्सीनेशन के लिए आने वालों की संख्या ज्यादा होने पर उन्हें वेटिंग एरिया में बैठना होगा. यहां बनाया गया काउंटर नम्बर 2 रजिस्ट्रेशन का काउंटर है, जहां वैक्सीनेशन से पहले रजिस्ट्रेशन होगा.
वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जर्वेशन की व्यवस्था
इसके बाद, वैक्सीनेशन रूम है, जहां वैक्सीनेशन से जुड़ी तमाम प्रक्रिया पूरी होगी. इसी में डीप फ्रिजर भी रखे गए हैं और वैक्सीनेशन वऑफिसर से लेकर वैक्सीन लेने वाले तक के बैठने की व्यवस्था यहां है. वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जर्वेशन के लिए भी एक अलग एरिया बनाया गया गई. यहां वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को 20-30 मिनट के मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. कोई परेशानी होने पर उन्हें अस्पताल भेजने की भी व्यवस्था है.
'अब केवल वैक्सीन का इंतजार'
श्रीनिवासपुरी के पार्षद राजपाल सिंह की देखरेख में यह वैक्सीनेशन सेंटर तैयार हुआ है. इसकी तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में राजपाल सिंह ने कहा कि यह दिल्ली का पहला वैक्सीनेशन सेंटर है और हमने इसे मॉडल सेंटर के रूप में तैयार किया है. उन्होंने बताया कि केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार इसे तैयार किया गया है और वैक्सीन मिलने के 10 मिनट के भीतर हम इसे ऑपरेशनल कर सकते हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.