ETV Bharat / city

दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज, चल रहीं तेज हवाएं

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:05 PM IST

राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. यहां तेज हवाएं चलने लगीं और आसमान में बादल घिरने लगे.

delhi weather update
दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज

नई दिल्ली: राजधानी के मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला (Sudden Change in Weather Delhi). 7 लोक कल्याण मार्ग से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें तेज हवाएं चलती दिखाई दे रही हैं.

बता दें कि मौसम विभाग के आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान जताया था. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री, तो वहीं न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. दिल्ली में उमस भी लोगों को परेशान करेगी. हालांकि ये तेज हवाएं लोगों को गर्मी से राहत दिला सकती हैं.

दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज

ये भी पढ़ें: Delhi weather updates: आज दिल्ली में उमस के साथ छाए रहेंगे बादल

वहीं मानसून की बात करें तो इस बार अब तय समय से 3 से 4 दिन की देरी से आएगा. दिल्ली सरकार पहले से ही मानसून को लेकर तैयारियों में जुटी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बताया है कि दिल्ली सरकार ने इसे लेकर फ्लड कंट्रोल ऑर्डर (Delhi flood control order) जारी किया है, ताकि जितने भी नाले हैं, उनकी साफ-सफाई समय पर पूरी कर ली जाए और इस बार दिल्ली में पानी का भराव न हो.

ये भी पढ़ें: जारी हुआ है फ्लड कंट्रोल ऑर्डर, इस बार नहीं होगा पानी का भराव: सत्येंद्र जैन

गौरतलब है कि हर साल मानसून में दिल्ली डूब जाती है. अधिकतर नले भर जाते हैं और यहां तक कि कई अंडरपास भी पानी में डूब जाते हैं. बीते साल मिंटो रोड अंडरपास में एक बस और एक सामान ढोने वाले गाड़ी फंस गई थी, जिसके चालक की भी मौत हो गई थी. उसके बाद कई सवाल उठे थे और दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने तब आगे से ऐसी समस्या न होने देने की बात कही थी. ऐसे में इस बार की मानसून वाली बारिश दिल्ली सरकार के दावों की हकीकत बयां करेगी.

Last Updated : Jun 24, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.