ETV Bharat / city

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 23 अगस्त तक वैक्सीन लगवा चुके शिक्षकों का मांगा रिकॉर्ड

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 11:26 AM IST

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल से सभी शिक्षकों के वैक्सीनशन का रिकॉर्ड मांगा है. यह रिकॉर्ड 23 अगस्त तक शिक्षा निदेशालय को देने के लिए कहा गया है.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय
दिल्ली शिक्षा निदेशालय

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. सरकार की ओर से बड़े स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं अब आंशिक रूप से 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूल भी खोल दिए गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल से सभी शिक्षकों के वैक्सीनशन का रिकॉर्ड मांगा है. यह रिकॉर्ड 23 अगस्त तक शिक्षा निदेशालय को देने के लिए कहा गया है. बता दें कि इससे पहले भी शिक्षा निदेशालय की ओर से टीकाकरण को लेकर रिकॉर्ड मांगा गया है.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि कोरोना के काल में शिक्षकों ने अभूतपूर्व कार्य किया है. शिक्षकों के कार्य को देखते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाने के लिए एक विशेष केंद्र बनाया गया है. इस दौरान दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में सभी प्रिंसिपल को यह निर्देश दिया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि सभी स्टाफ और गेस्ट टीचरों को वैक्सीन लग चुकी है.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में 11वीं क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, दो चरण की होगी प्रक्रिया

वहीं दिल्ली शिक्षा निदेशक उदय प्रकाश राय ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और डीडीई जोन को यह निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि 23 अगस्त तक सभी शिक्षक और स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो. उन्होंने सभी स्कूलों के एचओएस को यह निर्देश दिया है कि वह 24 अगस्त तक वैक्सीन लगवा चुके शिक्षकों का सर्टिफिकेट डीडीई जोन को सौंपा और डीडीई जोन संबंधित सर्टिफिकेट को dde.pecell@delhi.gov.in पर 25 अगस्त तक मेल करें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के वैक्सीनेशन का फिर स्कूल से मांगा डाटा

बता दें कि इससे पहले 15 जुलाई को भी शिक्षा निदेशालय की ओर से एक सर्कुलर जारी कर वैक्सीन लगा चुके सभी शिक्षकों का डाटा मांगा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.