ETV Bharat / city

मनीष सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश के आप के पूर्व अध्यक्ष को बताया चरित्रहीन, कहा- BJP ने अंधेरे में लगाया गले

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 1:32 PM IST

delhi deputy cm manish sisodia
delhi deputy cm manish sisodia

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अनूप केसरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चरित्रहीन बताया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी (delhi deputy cm manish sisodia) का दावा करने वाली बीजेपी आम आदमी पार्टी से डर गई है. डर का आलम यह है कि ( manish sisodia on bjp) रात को 12 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आम आदमी पार्टी के एक ऐसे व्यक्ति को बीजेपी में शामिल कराते हैं, जिसके खिलाफ शिकायत है कि वो महिलाओं के खिलाफ गन्दी बातें करता है.

नई दिल्ली: हिमाचल में विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष समेत तीन नेता बीजपी में शामिल हो गए हैं. इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (delhi deputy cm manish sisodia) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

दिल्ली में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (manish sisodia on bjp) ने कहा कि आप पार्टी पहले ही अनूप केसरी को निकालने की तैयारी कर रही थी. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी आम आदमी पार्टी से डर गई है. डर का आलम यह है कि रात को 12 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (central minister anurag thakur) आम आदमी पार्टी के एक ऐसे व्यक्ति को बीजेपी में शामिल कराते हैं, जिसके खिलाफ शिकायत है कि वो महिलाओं के खिलाफ गन्दी बातें करता है. आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे. हमने उसे बुलाकर कहा था कि आज आपको पार्टी से निकाल देंगे.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

सिसोदिया ने बीजेपी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी को चरित्रहीन बताते हुए कहा कि हम आज उसके खिलाफ एक्शन लेने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही रात के अंधेरे में बीजेपी ने उस चरित्रहीन शख्स को गले लगा लिया और अपने साथ शामिल कर लिया. सिसोदिया ने कहा कि अनूप केसरी की असली जगह बीजेपी में ही है जो ऐसे चरित्रहीन लोगों को गले लगा रही है.

delhi deputy cm manish sisodia
मनीष सिसोदिया का ट्वीट

मनीष सिसोदिया ने अनुराग ठाकुर को एक बार फिर हिमाचल में बीजेपी की सीएम उम्मीदवार बताते हुए कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदमों से इतना डर गई है कि वो बौखलाहट में एक चरित्रहीन व्यक्ति को गले लगा लेते हैं. AAP का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम ऐसे लोगों को अपने साथ नहीं रखते हैं.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर का हमला, 'पहाड़ और पहाड़ी आपके झांसे में नहीं आएंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.