ETV Bharat / city

नांगल रेप मर्डर केस : क्राइम ब्रांच को वाटर कूलर में करेंट के नहीं मिले साक्ष्य

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 7:55 PM IST

नांगल रेप केस में दिल्ली क्राइम ब्रांच को अहम जानकारी हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच की जांच के अनुसार, बच्ची को वाटर कूलर से करंट लगने वाली बीत झूठी है. क्राइम ब्रांच जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करेगी.

Nangal rape case update
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : नांगल राय इलाके में बच्ची से हुई दरिंदगी मामले में क्राइम ब्रांच को अहम जानकारी हाथ लगी है. जांच में पता चला है कि पीड़ित बच्ची की जिस वाटर कूलर से करंट लगने की बात कही जा रही थी, उसमें कोई करंट नहीं था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जा रहे हैं, जो जल्द ही अदालत में दाखिल किए जाएंगे.


जानकारी के अनुसार, नांगल राय में 9 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. इस केस में आरोपियों ने इंसानियात की सारी हदें पार करते हुए 9 साल की बच्ची के शव को जला दिया था. घटना की जानकारी मिलने पर बच्ची के बॉडी पार्ट पुलिस ने बरामद किए थे. हालांकि इन बॉडी पार्ट का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें- #JeeneDo: नांगल रेप-हत्या केस की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच, दिल्ली कैंट श्मशान घाट पहुंची टीम

घटना के बाद दिल्ली कैंट इलाके में काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर श्मशान घाट के पुजारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. चारों आरोपी फिलहाल जेल में हैं. पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- नांगल रेप और हत्या मामले में ढाई लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश

सूत्रों की मानें तो दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान श्मशान घाट के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है, जिससे पता चला कि जिस समय शमशान घाट में बच्ची को मृत बताया गया था, उस समय वह खेल रही थी. सीसीटीवी फुटेज को क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें- नांगल रेप-मर्डर केस : राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर 27 सितंबर को सुनवाई

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अभी तक जिस प्रकार के साक्ष्य मिले हैं, उनसे यह साबित होता है कि इस पूरे प्रकरण में पुजारी सहित अन्य आरोपियों की भूमिका संदिग्ध है. मामले में पुलिस जल्द ही आरोप पत्र दायर करेगी. फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.