ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस कर रही जरूरतमंदों की मदद, बिंदापुर थाने में किया कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:17 PM IST

दिल्ली पुलिस ने अपराध की तरफ बढ़ते बच्चों को रोकने के लिए एक सुनहरे कार्यक्रम का आयोजन किया है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने संगम एजुकेशन ट्रस्ट के साथ मिलक पिछड़े तबके के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी का उद्घाटन किया है.

सीपी दिल्ली ने बिंदापुर थाने में किया कंप्यूटर लैब का उद्घाटन
सीपी दिल्ली ने बिंदापुर थाने में किया कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बिंदापुर थाना स्थित एक कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. यह लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब पिछड़े तबके और अपराध से जुड़ने वाले बच्चों पर फौकस करते हुए बनाई गई है.

दिल्ली पुलिस जरूरतमंद और पिछड़े तबके के लोगों को शिक्षित करने और उनकी जॉब प्लेसमेंट करने के मद्देनजर से इस लाइब्रेरी की शुरुआत की है. वहीं यहां आने वाले छात्रों ने संगम एजुकेशन ट्रस्ट और दिल्ली पुलिस को ही इस सुनहरे कार्यक्रम के लिए धन्यवाद कहा है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा की दिल्ली पुलिस समाज का सहयोग चाहती है और समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है. उसी बानगी में पहले से भी कई कार्यक्रम जारी हैं. ऐसे में संगम एजुकेशन ट्रस्ट की शिक्षा प्रणाली का इसमें अहम योगदान रहेगा. वहीं द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने सीपी राकेश अस्थाना और संगम समूह का धन्यवाद देते हुए भरोसा जताया कि अन्य थानों में भी जल्द ही इस तरह के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.

सीपी दिल्ली ने बिंदापुर थाने में किया कंप्यूटर लैब का उद्घाटन
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस का यह बदलता स्वरूप उन लोगों के लिए एक सराहनीय पहल साबित होगा जो लोग शिक्षा पाना चाहते हैं, लेकिन मजबूरीवश वह शिक्षा पाने से वंचित रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में बढ़ेगी जिलों की संख्या, अपराध कंट्रोल करना होगा मकसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.