ETV Bharat / city

सामुदायिक भवनों को किराए पर देगी निगम, जनवरी में पास हो सकता है प्रस्ताव

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 9:16 PM IST

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा जल्दी ही एक नई योजना की शुरुआत की जाने जा रही है, जिसके तहत निगम अपने अंतर्गत आने वाले 37 विभिन्न जगहों पर स्थित सामुदायिक भवनों की ऊपरी मंजिलों को किराए पर देगी.

सामुदायिक भवनों को किराए पर देगी निगम
सामुदायिक भवनों को किराए पर देगी निगम

नई दिल्ली: अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाने के मद्देनजर एसडीएमसी के द्वारा लगातार कई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में निगम अपने अंतर्गत आने वाले 37 अलग-अलग सामुदायिक भवनों की ऊपरी मंजिलों को किराए पर देने जा रही है, जिसके मद्देनजर निगम के अधिकारियों द्वारा पूरी योजना पर काम किया जा रहा है और जल्द ही जनवरी के महीने में इसे पास कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि पूरी योजना के तहत ऑनलाइन माध्यम से सामुदायिक भवनों की ऊपरी मंजिलों को किराए पर देने की नीलामी की प्रक्रिया होगी.


दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा जल्दी ही एक नई योजना की शुरुआत की जाने जा रही है. जिसके तहत निगम अपने अंतर्गत आने वाले 37 विभिन्न जगहों पर स्थित सामुदायिक भवनों की ऊपरी मंजिलों को किराए पर देगी. यह फैसला एसडीएमसी के द्वारा अपने वित्तीय राजस्व को बढ़ाने के मद्देनजर किया गया है. गौरतलब है कि इस पूरे प्रस्ताव को लेकर निगम में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा अधिकारियों को योजना बनाने के मद्देनजर निर्देश दे दिए गए हैं और अधिकारियों के द्वारा जल्द ही इस पूरे प्रस्ताव को तैयार किया जाएगा.

इसके बाद नए साल के पहले ही महीने जनवरी में इस पूरे प्रस्ताव को पारित किए जाने की संभावना जताई जा रही है. एसडीएमसी द्वारा जो प्रस्ताव बनाया जा रहा है, उसके तहत निगम ऑनलाइन नीलामी के जरिए 37 सामुदायिक भवनों की ऊपरी मंजिलों को किराए पर देगी.

इन सामुदायिक भवनों में निगम जिम, कोचिंग सेंटर और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति देगी. गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे समय से निगम के द्वारा बनाए गए इन सामुदायिक भवनों की ना तो बुकिंग हुई और ना ही इनसे राजस्व की प्राप्ति हो रही है. बीते तीन सालों में सामुदायिक भवनों को गिनती से तीन से चार बार बुक किया गया है, जिससे प्राप्त हुए शुल्क से निगम अपने सामुदायिक भवनों को भलीभांति तरीके से मेंटेन नहीं कर पा रही है.

ये भी पढ़ें- तिलक नगर के लाेगाें काे हाेगी सहूलियत, एमसीएडी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा फिर से बहाल

इसको देखते हुए निगम अब इन सामुदायिक भवनों को मेंटेन करने के लिए इनकी ऊपरी मंजिलों को किराए पर देने जा रही है. जबकि ग्राउंड फ्लोर पर बने हुए सामुदायिक भवन सामाजिक कार्यों के लिए पहले की तरह प्रयोग होते रहेंगे. सामुदायिक भवनों की ऊपरी मंजिलों को किराए पर लेने वाले व्यक्ति को ही पूरे भवन की मेंटेनेंस और देखरेख भी करनी होगी.

ये भी पढ़ें- 15 जनवरी तक SDMC ने बढ़ाई एमनेस्टी स्कीम, टैक्स पर 15 फीसदी छूट के साथ ब्याज व जुर्माना पूरा माफ!


दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के मद्देनजर कई प्रोजेक्ट्स की लगातार शुरुआत की जा रही है, जिसमें पार्किंग योजनाओं के साथ-साथ कई अन्य योजनाएं भी शामिल है. इसी कड़ी में निगम अपने अंतर्गत आने वाले 37 सामुदायिक भवनों की ऊपरी मंजिलों को किराए पर देने जा रही है, जिससे कि निगम आसानी के साथ अपने सामुदायिक भवनों की ना सिर्फ देखरेख कर पाएगी बल्कि निगम राजस्व की भी प्राप्ति होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.