ETV Bharat / city

delhi corona update, 24 घंटे में कोरोना के 620 नए मामले, दो मरीजों की मौत

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 10:47 PM IST

दिल्ली में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. यहां तेजी से कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. delhi corona update

corona
corona

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले में बीते कुछ दिनों पहले की तुलना से कमी देखी जा रही है (delhi corona update ). बीते 24 घंटे में कोरोना के 620 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 03.74 फीसदी हो गया है. बीते 24 घंटे में 16579 कोरोना के टेस्ट हुए.

दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3206 है (delhi corona active case ). दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 2256 तक पहुंच गई है. वहीं 328 मरीज अस्पतालों में एडमिट है. अस्पतालों में कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना दोबारा से जरूरी कर दिया है. मेट्रो स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है.

विभाग द्वारा जारी आंकड़े.
विभाग द्वारा जारी आंकड़े.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV, पुणे) द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि कोविशील्ड टीकाकरण की दूसरी खुराक के 31 दिनों के बाद लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं. यह अध्ययन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान किया गया था. ऐसे में लाेगाें काे अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है. इस खबर काे विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक काे क्लिक कीजिए.

इसे भी पढ़ियेः ICMR अध्ययन, कोविशील्ड की पूर्ण खुराक के 31 दिन बाद भी लोग हुए कोरोना संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.