ETV Bharat / city

संविधान दिवस: महाराष्ट्र प्रकरण पर BJP के खिलाफ सड़कों पर उतरी दिल्ली कांग्रेस

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 9:39 PM IST

संविधान दिवस के मौके पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली गेट पर बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकार्ताओं ने सड़क पर उतरकर 'बीजेपी से बचाओ संविधान' के नारे लगाए.

Protest against BJP
Protest against BJP, बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: संविधान दिवस के मौके पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली गेट के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली गेट पर प्रदर्शन कर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने चाल चली उसके हिसाब से देश का संविधान खतरे में है. इसलिए संविधान दिवस के मौके पर हमारी मांग है कि संविधान को बचाया जाए.

संविधान दिवस पर दिल्ली कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन

बीजेपी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

इस दौरान सुभाष चोपड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज संविधान दिवस के मौके पर हम संविधान बचाओ दिवस मना रहे हैं. उनका कहना है कि महाराष्ट्र सरकार को लेकर जिस तरीके से बीजेपी ने चाल चली उससे यह साफ होता है कि आज देश का संविधान खतरे में है.और इसीलिए हम सड़कों पर उतरकर संविधान बचाओ भारत बचाओ दिवस मना रहे हैं.

जेपी अग्रवाल और कीर्ति आजाद ने जताया रोष

प्रदर्शन के दौरान जेपी अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने जो कदम उठाया वह काले दिन जैसा है. इसलिए आज संविधान दिवस के मौके पर हम संविधान बचाओ दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कहा जरूरी है कि आज देश के अंदर जो हालात है उससे देश को बाहर निकाला जा सके. वहीं कीर्ति आजाद ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है. यह तो हमारा संविधान है जिसने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं.

Intro:संविधान दिवस पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बीजेपी से बचाओ संविधान के लगाए नारे


नई दिल्ली: संविधान दिवस के मौके पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली गेट पर प्रदर्शन किया. इस दरमियान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने चाल चली उसके हिसाब से देश का संविधान खतरे में है. इसलिए संविधान दिवस के मौके पर हमारी मांग है कि संविधान को बचाया जाए.


Body:बीजेपी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि आज संविधान दिवस भले ही हो और इसकी हम सराहना करते हैं. इसलिए दिल्ली गेट के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस के मौके पर हम संविधान बचाओ दिवस मना रहे हैं. उनका कहना है कि महाराष्ट्र सरकार को लेकर इस तरीके से बीजेपी ने चाल चली उससे यह साफ होता है कि आज देश का संविधान खतरे में है.

जेपी अग्रवाल और कीर्ति आजाद ने जताया रोष
इस प्रदर्शन के जेपी अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने जो कदम उठाया वह काले दिन है. इसलिए आज संविधान दिवस के मौके पर हम संविधान बचाओ दिवस मना रहे हैं जरूरी है कि आज देश के अंदर जो हालात है उससे देश को बाहर निकाला जा सके. वहीं कीर्ति आजाद ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है. यह तो हमारा संविधान है जिसने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर फ्लोटेक्स कराने की बात कही है इस बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं.


Conclusion:फिलहाल संविधान दिवस के मौके पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी सड़कों पर उतरी और संविधान बचाओ भारत बचाओ दिवस मनाया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.