ETV Bharat / city

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 6:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (lakhimpur khiri) घटना के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका.

congress protest
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली : लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri Case) की घटना के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) और नेताओं ने गोकलपुरी विधानसभा क्षेत्र (Gokalpuri Assembly Constituency) में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narndra Modi) और सीएम योगी का पुतला (CM Yogi Effigy) दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन भाजपा के जिला कार्यालय यमुना विहार (Yamuna Vihar) के आगे किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर देश के अन्नदाता को इंसाफ दिलाने की मांग की.


कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी सरकार में गरीबों व अन्नदाताओं को बेरहमी के साथ दबाया जा रहा है. योगी सरकार आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं करती है. अगर पीड़ित परिवार से कोई मिलने जाता है तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाता है. कांग्रेस मांग करती है कि लखीमपुर घटना के आरोपी मंत्री के बेटे को गिरफ्तार कर उसे फांसी की सजा दी जाए.

कांग्रेस नेताओं ने पीएम और सीएम का पुतला दहन किया
इसके अलावा महरौली जिला कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला ऑफिस पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद रमेश कुमार ने किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मेयर सतबीर सिंह, कांग्रेसी नेता सुधीर कुमार मौजुद थे. कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने तीनों कृषि कानूनों (Agriculture Laws) को वापस लेने की मांग की.
महरौली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले 10 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार तीनों क़ृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है. हमारी आंदोलन किसानों के साथ है. जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते और मारे गए किसानों को इंसाफ नहीं मिलता है तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें : मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.