ETV Bharat / city

राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली कांग्रेस ने शुरू किया सेवा सप्ताह अभियान

author img

By

Published : May 21, 2021, 3:37 PM IST

राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सेवा सप्ताह अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस करीब 4 लाख लोगों के बीच मास्क का वितरण करने जा रही है.

Delhi Congress launches service week campaign
राजीव गांधी की 30वी पुण्यतिथि

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस की तरफ से देश भर में सेवा सप्ताह अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके अंतर्गत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तरफ से कोरोना से संक्रमित लोगों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस ने भी करीब 20,000 लोगों तक मेडिकल किट बांटने का लक्ष्य रखा है.

वीडियो रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें:- आरबीआई अपने सरप्लस से ₹ 99,122 करोड़ केंद्र सरकार को देगी

4 लाख मास्क करेंगे वितरण


राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सेवा सप्ताह अभियान की शुरुआत करते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस करीब 4 लाख लोगों के बीच मास्क का वितरण करने जा रही है. इसके लिए सभी जिलों के जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने जिलों में व्यापक स्तर पर मास्क वितरण अभियान चलाएं.

आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को किट

इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए एक मेडिकल किट भी तैयार की गई है. जिसमें वेपराइजर विटामिन सी की गोलियां, पैरासिटामोल सहित और दवाइयां है. दिल्ली कांग्रेस होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को यह मेडिकल किट उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था दिल्ली कांग्रेस की तरफ से की गई है, जो जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी. कांग्रेस ने दिल्ली में पहले से ही 10 एंबुलेंस का निशुल्क संचालन किया है. आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 3 और एम्बुलेंस को लांच किया जा रहा है.



कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गंवाई अपनी जान

भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस पर अपना चेहरा चमकाने को लेकर लगाए जा रहे आरोप का जवाब देते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता कोरोना के शुरुआती दिनों से ही लोगों की सेवा कर रहे हैं. कांग्रेस के 168 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वह लोगों की सहायता कर रहे थे. उन्हें मदद उपलब्ध करा रहे थे. भाजपा के नेता बताएं कि उनके कितने कार्यकर्ता लोगों के बीच रहकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. भाजपा के नेताओं को भी कोरोना हुआ लेकिन बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान. तमाम विपक्षी पार्टियां चुनाव को टालने के लिए कहती रहें, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. विपक्षी पार्टियों का काम होता है सवाल पूछना. हम लोगों की मदद करने के साथ-साथ सत्ता में बैठी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं.

झूठ की दुकान हैं संबित पात्रा

संबित पात्रा की तरफ से शेयर किए गए टूलकिट को ट्विटर ने मैनिपुलेटेड बताया गया है. इसे लेकर चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि यह बताने की जरूरत नहीं कि संबित पात्रा क्या बोलते हैं. अब ट्विटर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि संबित पात्रा की तरफ से शेयर किया गया टूलकिट मैनिपुलेटेड है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपने पार्टी में कुछ ऐसे लोगों को बैठा रखा है, जिनका काम सिर्फ झूठ बोलना है. लेकिन जनता सब जानती है. उसे पता है कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.