ETV Bharat / city

दिल्ली कांग्रेस ने दिया केजरीवाल सरकार को सुझाव, पंजाब में किए वादे दिल्ली में भी करें लागू

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 3:54 PM IST

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से यानी बुधवार से शुरू हो गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सदन को संबोधित किया. इसी के साथ विधिवत तौर पर दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. 26 मार्च को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होगा. दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया 26 मार्च को बजट पेश करेंगे.

delhi-congress-gave-suggestions-to-kejriwal-government-promises-made-in-punjab-should-be-implemented-in-delhi-also
delhi-congress-gave-suggestions-to-kejriwal-government-promises-made-in-punjab-should-be-implemented-in-delhi-also

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से यानी बुधवार से शुरू हो गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सदन को संबोधित किया. इसी के साथ विधिवत तौर पर दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. 26 मार्च को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होगा. दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया 26 मार्च को बजट पेश करेंगे. उससे पहले दिल्ली कांग्रेस ने सरकार के बजट पर कई सवाल उठाए हैं. दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के बजट पर कई सुझाव दिए हैं. 23 मार्च से शुरू हो रहा यह बजट सत्र 29 मार्च तक चलेगा.



दिल्ली सरकार इस बार बजट में कई नई घोषणाएं कर सकती है. इस बार दिल्ली के बजट में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार को मिले 5700 सुझावों को भी शामिल किया गया है. खासतौर पर रोजगार और उद्योग बढ़ाने को लेकर मिले सुझावों पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.

दिल्ली कांग्रेस ने दिया केजरीवाल सरकार को सुझाव, पंजाब में किए वादे दिल्ली में भी करें लागू



कांग्रेस के प्रवक्ता अनुज अत्रेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव के समय दूसरे राज्यों में जाकर कई बड़े वादे किए और पंजाब में सरकार बनाई है. पंजाब में महिलाओं को ₹1000 भत्ता और बेरोजगार युवाओं को 5000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है. ये वादे दिल्ली में भी लागू किए जाएं.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी करीब 8 साल से है. जहां 14 हजार बेरोजगारों ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रखा है. इन बेरोजगारों को सरकार बेरोजगारी भत्ता दे. कांग्रेस ने बजट में इन प्रावधानों को शामिल करने की मांग उठाई है. साथ ही व्यापारियों और कोरोनाकाल में तबाह कारोबारियों को भी मदद देने की मांग कांग्रेस ने उठाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.