ETV Bharat / city

भाजपा के बाद कांग्रेस बोली- अब तो इस्तीफा दे दो केजरीवाल

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 11:04 PM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चारों तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट से मिल रही लगातार फटकार के बाद भाजपा दिल्ली प्रदेश ने अरविंद केजरीवाल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है. वहीं इस मामले में अब कांग्रेस भी शामिल हो गई है.

चौ. अनिल कुमार
चौ. अनिल कुमार

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Increasing pollution in delhi) को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घिरते नजर आ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट से मिल रही लगातार फटकार के बाद भाजपा दिल्ली प्रदेश ने अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से (Demand resignation from kejriwal) तुरंत प्रभाव से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि पिछले 7 वर्षों में अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी द्वारा संवारी दिल्ली को बदहाल बना दिया है, जिसकी पुष्टि सुप्रीम कोर्ट ने यह कहकर की है कि ‘‘आप नाकाम साबित हुए हैं, आप कोर्ट में कहते कुछ हैं और सच कुछ होता है. आप पर निगरानी रखने के लिए कोर्ट किसी को नियुक्त करेगी’’.


चौधरी अनिल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के चेतावनी से साफ हो गया है कि अरविन्द केजरीवाल नकारा मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली की जनता के प्रति जो जिम्मेदारी उन्हें निभानी चाहिए, उसमें पूरी तरह से असफल साबित हुए हैं. उन्होंने कहा, प्रदेश कांग्रेस पिछले 7 वर्षों से जो बात कह रही है आज कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल को वही बातें कहकर आईना दिखाया है.

बड़ों को घर से काम करने की छूट तो बच्चे को स्कूल जाने की मजबूरी क्यों ?

चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगातार हस्तक्षेप करने के साथ कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए जब बड़ों के लिए घर पर रहकर काम करने की सुविधा दे रहे हैं तो बच्चे स्कूल क्यों जा रहे हैं? प्रदूषण नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार को चेतावनी कि 24 घंटे में फैसला ले नहीं तो हम फैसला लेंगे, अरविन्द केजरीवाल के लिए बड़ी शर्म की बात है.

7 वर्षों में 12 बार दिल्ली सरकार को लग चुकी है कोर्ट की फटकार

चौधरी ने कहा कि 7 वर्षों में कोर्ट ने 12 बार दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. अब सुप्रीम कोर्ट के सामने भी अरविन्द सरकार की वास्तविकता आ गई कि यह सरकार सिर्फ लोकप्रिय नारों की सरकार है, जिसकी कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए ऑड-इवन, प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध, कनॉट प्लेस और आनन्द विहार के स्मॉग टावरों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद पिछले डेढ़ महीने से दिल्ली में एक्यूआई 400 से ऊपर है. उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल अपने प्रचार के लिए 2500 युवाओं को रेड लाइट पर खड़े करके उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.


अनिल कुमार ने कहा कि 2013-2021 तक आम आदमी पार्टी की 3 बार सरकार बनी, इस बीच अरविन्द केजरीवाल की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये और सत्ता लोलुपता के कारण राजधानी हर क्षेत्र में बदहाल हुई है. अरविन्द सरकार के पास भविष्य के लिए न तो विज़न है और न ही कोई दिशा. अरविन्द शुरू से ही दिल्ली छोड़ अन्य राज्यों में अपनी राजनीतिक जमीन बनाने के लिए संकट के समय हमेशा बाहर रहते हैं. उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के शासन में दिल्ली चौतरफा ध्वस्त हुई है.

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी द्वारा संबोधित की जाने वाली महंगाई हटाओ रैली के डर से भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत डीडीएम की गाईडलाईन का हवाला देकर उपराज्यपाल पर दबाव बनाया और जनता से जुड़े मुद्दों और महंगाई के खिलाफ दिल्ली में की जाने वाली रैली पर प्रतिबंध लगा दिया गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तानाशाह रवैये के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी.

कोरोना से मौत मामले में दिल्ली नंबर वन

चौ. अनिल कुमार ने कहा कि पिछले 7 वर्षों से दिल्ली के लोगों को गुमराह करने वाले अरविन्द केजरीवाल के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण राजधानी कोविड-19 मौतों में नम्बर वन रही, बेरोजगारी में नम्बर वन, प्रदूषण में नम्बर वन, महिलाओं के साथ उत्पीड़न में नम्बर वन, रेप केपिटल, शराब पीने के लिए युवाओं की उम्र घटाकर नशे की राजधानी बन गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.