ETV Bharat / city

24 घण्टे में 13,500 कोरोना केस, केंद्र सरकार कैंसल करे CBSE बोर्ड परीक्षा: केजरीवाल

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 1:33 PM IST

Delhi CM request Centre to cancel CBSE exams
केजरीवाल ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा टालने की अपील की

कोरोना के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 24 घण्टे के दौरान साढ़े 13 हजार कोरोना केस आए हैं. इसे देखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से CBSE बोर्ड परीक्षा कैंसल करने की मांग की है.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दिल्ली में 13,500 नए केस आए हैं. नवम्बर के मुकाबले यह काफी ज्यादा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह वेव बहुत खतरनाक है और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी जो नए केस आ रहे हैं, उनमें 65 फीसदी मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं.

युवाओं से सीएम की खास अपील

सीएम केजरीवाल ने कहा कि युवा देश के लिए बहुत कीमती हैं. आपकी बहुत जिम्मेदारी है, घर परिवार की जिम्मेदारी से लेकर कमाने तक की जिम्मेदारी है. इसलिए युवाओं से अपील है कि कड़ाई से कोरोना नियमों का पालन करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं, तो जल्द से जल्द जाकर वैक्सीन ले लें. बढ़ते कोरोना को सीएम केजरीवाल ने बच्चों के लिए खतरा बताया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

'इंटरनल असेसमेंट को बनाएं आधार'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 6 लाख बच्चे इसबार CBSE परीक्षा में बैठेंगे और एक लाख के करीब शिक्षक शामिल होंगे. इसलिए केंद्र सरकार से अपील है कि सीबीएसई एग्जाम कैंसल किए जाएं और इसका विकल्प ढूंढा जाए, इंटरनल असेसमेंट के आधार पर बच्चों को पास किया जाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई देशों ने अपने यहां कोरोना कजड देखते हुए एग्जाम कैंसल कर दिए हैं.

'ताकि अस्पतालों में रहें सिर्फ सीरियस मरीज'

बेड्स बढ़ाने के फैसले का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते कुछ दिनों से हमने बड़े स्तर पर बड़ी प्लानिंग की है उन्होंने कहा कि बड़े अस्पतालों के साथ हम बैंक्वेट हॉल और होटल्स को अटैच कर रहे हैं. कोशिश है कि अस्पतालों में केवल सीरियस मरीज रहें और जिन्हें हल्के इलाज या केवल देखरेख की जरूरत हो, उन्हें इन बैंक्वेट हॉल्स या होटल्स में भर्ती किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां भी ऑक्सीजन की व्यवस्था रहेगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

'डीले कर सकते हैं प्लांड सर्जरी'

एलएनजेपी के सामने स्थित बैंक्वेट हॉल में बनाए गए अस्थायी अस्पताल का उदाहरण देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वहां ऑक्सीजन बेड्स हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कई अस्पतालों को शत प्रतिशत कोरोना अस्पताल बना दिया गया है. मुख्यमंत्री ने सभी से सहयोग की अपील की. यह भी कहा कि दिल्ली में जो प्लांड सर्जरी है, उसे डीले कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि अस्पताल मैनेजमेंट को कितनी कड़ाई से मैनेज कर रहे हैं.

'जिन्हें नहीं है दिक्कत, वे भेजे जा रहे घर'

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि एक एक मरीज को देखा जा रहा है कि क्या वो घर पर ठीक हो सकता है, तो उसे घर भेजा जाए. सीएम ने कहा कि हम पल्ला नहीं झाड़ रहे, हम आपकी कैंस्टेंट मॉनिटरिंग करेंगे. प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में भी डॉक्टर्स की टीम एनालाइज कर रही है कि जिस मरीज को ज्यादा दिक्कत न हो, उसे होम आइसोलेशन या बैंक्वेट हॉल्स आदि में बनाए जा रहे अस्थायी अस्पतालों में भेजा जाए.


'प्लाज्मा डोनेशन की अपील'

सीएम केजरीवाल ने सभी से अपील कि कि इस मामले में डॉक्टर्स के सुझाव का पालन करें. दिल्ली वालों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील. प्लाज्मा को लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि अभी प्लाज्मा बैंक्स में प्लाज्मा बहुत कम है, इसलिए सभी से अपील है कि अगर आप कोरोना से ठीक हो चुके हैं और प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं, तो एलएनजेपी या आईएलबीएस में जाकर प्लाज्मा डोनेट करें.

Last Updated :Apr 13, 2021, 1:33 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.