ETV Bharat / city

कोरोना से बिगड़ते हालात: उपराज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक करेंगे CM केजरीवाल

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 12:50 PM IST

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 17 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है. लगातार गम्भीर होती स्थिति को देखते हुए कल मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच समीक्षा बैठक होने वाली है.

CM LG meeting on covid in delhi
कोरोना पर समीक्षा बैठक

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक करेंगे.

17 हजार से ज्यादा नए मामले

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 17 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है. लगातार गम्भीर होती स्थिति को देखते हुए कल मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच समीक्षा बैठक होने वाली है.

सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक

गुरुवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की समीक्षा बैठक होगी. इस बैठक में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर सरकार के आगामी कदमों और रणनीतियों पर चर्चा होगी. उसके बाद सीएम केजरीवाल अपनी सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री के साथ भी बैठक

दोपहर 12 बजे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक करेंगे. इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा होगी और संक्रमण पर रोकथाक के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे आगामी कदमों को लेकर चर्चा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.