ETV Bharat / city

कोविड-19 के मामलों को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुलाई हाई लेवल रिव्यू कमेटी की मीटिंग

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 9:50 AM IST

दिल्ली में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर सरकार नाइट कर्फ्यू के बाद अहम कदम उठा सकती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे हाई लेवल रिव्यू कमेटी की मीटिंग बुलाई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः कोविड-19 और नये वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे हाई लेवल रिव्यू कमेटी की मीटिंग बुलाई है. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ( ग्रेप ) के मुताबिक, कोविड-19 मौजूदा समय में येलो अलर्ट श्रेणी की पाबंदियों में पहुंच गया है.


कोविड-19 के मामले मौजूदा समय में ग्रेप के मुताबिक येलो अलर्ट श्रेणी में पहुंच गया है. इसके मुताबिक स्कूल, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, स्विमिंग पूल, स्टेडियम आदि बंद हो सकते हैं. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों की क्षमता 50 फ़ीसदी, दुकान को ओड-ईवन के तर्ज पर खोलने आदि पर फैसला हो सकता है.

ये भी पढ़ें-Ghaziabad Corona: क़तर से लौटे शख्स समेत दो कोरोना संक्रमित


दिल्ली में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोविड-19 की 331 नये केस आए थे. वहीं, संक्रमण दर 0.68 फ़ीसदी पहुंच गई है. इसके अलावा करीब 6 माह बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1,289 हो गई है, जो कि सबसे अधिक है. इसके अलावा ओमीक्रोन के मामले दिल्ली में अब 165 हो गए हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.