ETV Bharat / city

पंजाब के किसानों के लिए केजरीवाल का ट्वीट, सीएम चन्नी से की ये मांग

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 1:39 PM IST

पंजाब के किसानों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीएम चन्नी से एक खास अपील की है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से पंजाब के किसानों को फसल के नुकसान पर मुआवजा देने की बात कही है.

'पंजाब के किसानों को मुआवजा दे सरकार'
'पंजाब के किसानों को मुआवजा दे सरकार'

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हुई हैं. पक्ष- विपक्ष के नेता जन संवाद कर रहे हैं. जनता से लोक लुभावने वायदे कर रहे हैं. इन सब के बीच आरोप- प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है. इससे इतर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब का किला फतह करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब के किसानों को दिल्ली की तर्ज पर मुआवजे देने की बात कही है. इसके लिये उन्होंने ट्वीट किया है.

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पंजाब के कई इलाकों में बेमौसम बरसात से किसानों की पकी तैयार फसल खराब हो गई है. दिल्ली के किसानों को ₹50,000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दे रहे हैं. पंजाब के सीएम चन्नी से अपील करता हूं कि पंजाब के किसानों को भी उचित मुआवजा जल्द दें.

इसे भी पढ़ें: पटाखा नहीं एड में दीया लगाओ, पर्यावरण मंत्री की एजेंसियों से अपील

केजरीवाल की नजर आने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. केजरीवल लगातार दिल्ली के बाहर कदम निकाल रहे हैं. उत्तराखंड दौरे के बाद केजरीवाल मंगलवार उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आज वो रामलला के शरण में पहुंचे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.