ETV Bharat / city

डीटीसी में पहली इलेक्ट्रिक बस का जत्था शामिल होगा अरविंद केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 2:17 PM IST

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज 12 बजे दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाएंगे.

electric bus of Delhi Transport Corporation
electric bus of Delhi Transport Corporation

नई दिल्ली: दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक बसें चला रही हैं. पहली खेप बसों की जनवरी महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार को मिली थी. इस बस को 27 किलोमीटर लंबे रूट आईटीओ, सफरंग, आश्रम के रास्ते प्रगति मैदान से आईपी डिपो तक चलाया जाएगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार यानी आज इंद्रप्रस्थ डिपो से दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाएंगे. समारोह दोपहर 12 बजे डीटीसी के इंद्रप्रस्थ डिपो में होगा. इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहेंगे.

दिल्ली में ई-बसों को शामिल करने की योजना की घोषणा पहली बार जुलाई 2018 में की गई थी. भविष्य में दिल्ली सरकार सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों की ही खरीद करेगी. केजरीवाल ने शुक्रवार को 100 लो-फ्लोर एसी सीएनजी बसों को हरी झंड़ी दिखाई. इसी के साथ डीटीसी के बेड़े में अब 6900 बसें हो गई हैं. इससे पहले दिल्ली ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान दिल्ली परिवहन विभाग के बेड़े में 6 हजार बसें देखीं थी. नई एसी सीएनजी बसें दिल्ली के 9 क्लस्टर बस रूटों पर बाहर दिल्ली के घुमनहेड़ा डिपो से दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में चलेगीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jan 17, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.