ETV Bharat / city

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट: सीएम केजरीवाल बोले- पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 3:51 PM IST

लुधियाना कोर्ट में धमाके को लेकर दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवील ने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं...

Arvind Kejriwal tweeted about the blast in Ludhiana court
Arvind Kejriwal tweeted about the blast in Ludhiana court

नई दिल्ली: लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ है. इस हादसे पर दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवील ने ट्वीट करते हुए लिखा... पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट, कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के तीन करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है. ख़बर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं....

बता दें, लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति के मरने की सूचना है और चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. धमाका दूसरे फ्लोर पर स्थित बाथरूम में हुआ है. इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

इस मामले पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं. सरकार अलर्ट पर है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

लुधियाना के सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई. चंडीगढ़ से बम निरोधक टीम और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.

पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और बचाव कार्य जारी है। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

Last Updated :Dec 23, 2021, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.