ETV Bharat / city

सीएम अरविंद केजरीवाल: परिवार सहित राजस्थान में सालासर बालाजी के किये दर्शन

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 8:15 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने परिवार सहित सालासर बालाजी (Salasar Balaji Dham) के दर्शन किए. केजरीवाल शुक्रवार देर रात यहां पहुंचे थे.

Delhi CM Arvind Kejriwal
Delhi CM Arvind Kejriwal

सुजानगढ़ (चूरू): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने परिवार समेत सालासर बालाजी (Salasar Balaji) के दर्शन किए. शुक्रवार देर रात को सालासर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की तथा पुजारी परिवार ने स्वागत किया.

केजरीवाल ने शनिवार सुबह बालाजी के दर्शन किए. राम जी पुजारी, नंदलाल पुजारी रविशंकर पुजारी, मनोज पुजारी सहित पुजारी परिवार ने बालाजी की पूजा अर्चना करवाई, रक्षा सूत्र बांध कर आशीर्वाद दिया और बालाजी की तस्वीर भेंट की. मुख्यमंत्री के सालासर आगमन के दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही.

परिवार सहित राजस्थान में सालासर बालाजी के किये दर्शन

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने एक खिलाड़ी को वित्तीय सहायता देते हुए कहा- 'अब पैसे की कमी से प्रतिभा निखारने में रोड़ा नहीं आएगा'

पॉल्यूशन पर सवाल टाल गए केजरीवाल

बालाजी के दर्शनों के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबकी सुख शांति की कामना की. हालांकि वो प्रदूषण के बारे में पूछे गए सवाल को टाल गए. दरअसल दिल्ली एयर पॉल्यूशन की चर्चा देश विदेश में खूब हो रही है. पॉल्यूशन से कोई राहत नहीं मिल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.