ETV Bharat / city

सीएम ने नए उपराज्यपाल को दी शुभकामनाएं, कहा मिलकर करेंगे काम

author img

By

Published : May 26, 2022, 3:36 PM IST

दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.

delhi-cm-arvind-kejriwal-greets-lt-vinay-kumar-saxena-and-says-will-work-together
delhi-cm-arvind-kejriwal-greets-lt-vinay-kumar-saxena-and-says-will-work-together

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को राज निवास में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने शपथ दिलाई. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त करते हैं कि दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. साथ ही कहा कि पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हमने जैसे अच्छे काम किए. उसी तरह हम नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ मिलकर काम करेंगे.

दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ली शपथ


इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने खिलाड़ियों की शिकायत का भी संज्ञान लिया. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ी और कोच लगातार शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें शाम सात बजे तक ट्रेनिंग खत्म करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा मेरी नजर में आया था सुबह की गर्मी बहुत हो रही है. खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही है. शाम 6 बजे और 7 बजे बंद हो जाता है. ऑर्डर जारी कर रहे हैं कि सारी स्पोर्ट्स फैसिलिटी रात 10 बजे तक खिलाड़ियों को मिले, जिससे वह देर रात तक लाभ उठा सकें.

delhi cm arvind kejriwal greets lt vinay kumar saxena and says will work together
पूर्व उपराज्यपाल बैजल की तरह ही नए उपराज्यपाल के साथ मिलकर करेंगे काम.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.