ETV Bharat / city

इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बधाई : अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 1:16 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों के रुझानों में आप को पंजाब में बहुमत मिलता दिख रहा है. पंजाब में आप की बहुमत की सरकार बनाने पर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.

i cm arvind kejriwal thanks to punjab voters for mandate in assembly elections 2022
i cm arvind kejriwal thanks to punjab voters for mandate in assembly elections 2022

नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में आप की सरकार बनती दिख रही है. पंजाब में आप की बहुमत की सरकार बनाने पर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीटर पर कहा इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई. शुरुआती रुझान के बाद ही आम आदमी पार्टी के दिल्ली दफ्तर में जश्न शुरू हो गया. तमाम कार्यकर्ता और नेता कार्यालय पहुंचने लगे.

आम आदमी पार्टी ने रुझानों से बढ़त बना ली है. इसी के साथ नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पहुंचे वरिष्ठ नेता और मंत्री इमरान हुसैन ने पंजाब की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा यह अरविंद केजरीवाल के विकास के वादे की जीत है. दिल्ली के विकास के मॉडल की जीत है. आप कार्यकर्ता और नेताओं ने कहा कि पंजाब में भी दिल्ली जैसा विकास करेंगे.

आप के वरिष्ठ नेता और मंत्री इमरान हुसैन ने पंजाब की जनता को बधाई दी.

इस वक्त आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है. चारों ओर जश्न का माहौल है. दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी पहली बार किसी राज्य की सत्ता में आ रही है. इस पर यह भी महत्वपूर्ण है कि पंजाब पूर्ण राज्य है.

i cm arvind kejriwal thanks to punjab voters for mandate in assembly elections 2022
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी बधाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Mar 10, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.