ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री केजरीवाल की निकाली गई शव यात्रा, जानिए क्या है वजह...

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Mar 29, 2022, 2:54 PM IST

मुख्यमंत्री केजरीवाल की शव यात्रा
मुख्यमंत्री केजरीवाल की शव यात्रा

दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल की शव यात्रा निकाली गई. साथ ही पुतला दहन कर केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. बता दें कि भाजपा द्वारा केजरीवाल के The Kashmir Files फिल्म को यूट्यूब पर डालने वाले बयान का विरोध किया जा रहा है. भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों का मजाक उड़ाया है.

नई दिल्ली: The Kashmir Files फिल्म पर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान का भाजपा लगातार विरोध कर रही है. इसी कड़ी में भजपा कार्यकर्ताओं ने सरिता विहार इलाके में मुख्यमंत्री केजरीवाल की शव यात्रा निकाल उनका पुतला दहन किया, साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

दरअसल दिल्ली विधानसभा में कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने The Kashmir Files फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर प्रतिक्रिया दी थी. केजरीवाल ने कहा था कि The Kashmir Files फिल्म को टैक्स फ्री करने की बजाए यूट्यूब पर डाल देना चाहिए. इस दौरान सदन में बैठे नेता अट्टहास करने लगे, जिसके चलते भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का मजाक बनाने का आरोप लगाया.

भाजपा कार्यकर्ताओं के मंडल अध्यक्ष पंडित पवन पांडे का कहना है कि दिल्ली को शराब की नगरी बनाई जा रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का मजाक बना रहे हैं. पवन पांडे का कहना है कि केजरीवाल को भी अपने हर भाषण और प्रचार यूट्यूब पर ही डाल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल के विनाश का वक्त आ गया है. पवन पांडे ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल का दाहसंस्कार किया गया.

वहीं पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि जब दुनिया कश्मीरी पंडितों के दर्द पर रो रही हैं, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके विधायकों का इस पर हंसना दुर्भाग्यपूर्ण है. केजरीवाल सरकार हमेशा से हिंदू विरोधी कार्य करती आ रही है. इनके द्वारा पहले राम मंदिर का विरोध किया गया. हनुमान मंदिर को तुड़वाया गया. केजरीवाल सरकार द्वारा एक धर्म विशेष के लोगों के लिए ही कार्य किया जाता है. केजरीवाल सरकार ने हज हाउस का निर्माण करवाया. साथ ही मौलानाओं को भी तनख्वाह दी जा रही है.

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ता ने इस दौरान The Kashmir Files फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिए गए बयान पर रोष व्यक्त किया, साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Mar 29, 2022, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.