ETV Bharat / city

अरविंद केजरीवाल बोले- कर्नल कोठियाल ने की देश की सुरक्षा, आतंकियों के साथ किया मुठभेड़

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 9:16 PM IST

cm candidate coloney ajay kothiyal clashes with terrorists
आतंकियों मुठभेड़ किए कर्नल कोठियाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को देहरादून का दौरा किया. इस दौरान केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का संबोधन करते हुए कर्नल अजय कोठियाल का जिक्र किया. उन्होने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल जब कश्मीर में तैनात थे तब कई दफा उनकी आतंकियों से मुठभेड़ हुई. उनके शरीर में आज भी उन मुठभेड़ की निशानियां मौजूद हैं.

नई दिल्ली/देहरादून : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को देहरादून में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब उत्तराखंड के चंद नेता राज्य को लूट रहे थे. तब कर्नल कोठियाल सरहद पर देश की सुरक्षा कर रहे थे. जब वह कश्मीर में तैनात थे, तब कई दफा उनकी आतंकियों से मुठभेड़ हुई. उनके शरीर पर आज भी मुठभेड़ की वो निशानी, दो गोलियां मौजूद हैं.

बता दें, अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में यह घोषणा की कि कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार होंगे. आज देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर सभागार में केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये बड़ी घोषणा की है. पिछले दिनों जब मनीष सिसोदिया रुड़की आए थे तो उन्होंने सार्वजनिक सभा में ही पूछ लिया था कि उत्तराखंड की जनता कर्नल अजय कोठियाल जैसे ईमानदार आदमी को मुख्यमंत्री चाहती है या किसी और पार्टी के भ्रष्ट को.

आतंकियों मुठभेड़ किए कर्नल कोठियाल

तब ये चर्चा जोरों पर थी कि आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बना सकती है. इसी अपेक्षा के अनुरूप आज अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल के नाम की घोषणा कर दी.

यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल हो सकते हैं आप का CM चेहरा, सिसोदिया ने किया इशारा

कर्नल अजय कोठियाल मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चौंफा गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 फरवरी 1969 को हुआ. 7 दिसंबर 1992 को सेना में गढ़वाल राइफल्स की चौथी बटालियन में बतौर सेकेंड लेफ्टिनेंट सैन्य जीवन की शुरूआत की. अजय कोठियाल ने सेना में रहते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रोजाना मस्जिद में भेष बदल कर जाते थे.

यह भी पढ़ें:- केजरीवाल ने उत्तराखंड CM कैंडिडेट का किया एलान, लिया इनका नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.