ETV Bharat / city

दिल्ली बीजेपी करेगी संगठन को मजबूत, हर स्तर पर होंगी बैठकें

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 8:30 PM IST

दिल्ली के नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी नए साल में हर स्तर पर बैठकें आयोजित करेगी. इन बैठकों के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़कर संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जाएगी. ताकि पार्टी लगातार चौथी बार निगम चुनावों में जीत दर्ज कर सके.

delhi-bjp-will-strengthen-organization-meetings-will-be-held-at-every-level
delhi-bjp-will-strengthen-organization-meetings-will-be-held-at-every-level

नई दिल्ली : आगामी नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी तैयारियों में लग गई है. नए साल की शुरुआत से ही बीजेपी अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के मद्देनजर विभिन्न बैठकों का आयोजन करेगी. लगभग 1000 बैठकों का आयोजन इस दौरान दिल्ली में आयोजित की जाएंगी. जिनमें 100 से ज्यादा पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे.


आगामी दिल्ली नगर निगम के चुनाव से पहले राजधानी में बीजेपी नेताओं की एक हजार बैठकें आयोजित होंगी. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए मंडल स्तर से लेकर से शीर्ष स्तर तक विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी. इन बैठकों में विशेष तौर से दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता, सांसद व विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे. ये नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे. जनवरी के आगामी हफ्ते में पार्टी नेता बैठकों का आयोजन करेंगे. फिलहाल पार्टी की नजर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने की है. इसके साथ ही पार्टी आमजन से भी संवाद करके उनसे जुड़ने की कोशिश करेगी.

Delhi BJP will strengthen organization meetings will be held at every level
दिल्ली बीजेपी करेगी संगठन को मजबूत, हर स्तर पर होंगी बैठकें

इसे भी पढ़ें : 3 जनवरी को दिल्ली बीजेपी करेगी चक्का जाम, सभी शराब की नई दुकानें होंगी सील

बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करके पार्टी को संगठनात्मक तौर पर ना सिर्फ मजबूत करेंगे, बल्कि पार्टी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का भी काम करेंगे. बीजेपी चौथी बार लगातार निगम चुनाव में जीत हासिल करने की हर जुगत लगाएगी.

  • ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.