ETV Bharat / city

केजरीवाल के ATM हैं सत्येंद्र जैन, पोल खुलने के डर से कार्रवाई नहीं कर रहे केजरीवाल : BJP

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 5:14 PM IST

सत्येंद्र जैन को लेकर दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने सत जैन को केजरीवाल का एटीएम बताया है.

बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना
बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से ही राजधानी दिल्ली के सियासी गलियारों में चहल-पहल बढ़ गई है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी के दिल्ली प्रवक्ता हरीश खुराना ने पूरे मामले पर सामने आकर अपनी बात रखते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन मार्च में हिमाचल के प्रभारी बनाए गए हैं. जबकि, उनकी गिरफ्तारी का अंदेशा जनवरी में ही अरविंद केजरीवाल जता चुके हैं. बीजेपी पर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल के ATM हैं. यदि उन्हें बर्खास्त किया गया तो केजरीवाल को डर है कि कहीं उनका सच सबके सामने सत्येंद्र जैन न उगल दें.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी और कोर्ट के नौ जून तक कस्टडी में सत्येंद्र जैन को भेजे जाने के बाद पूरे मामले ने सियासी रूप ले लिया है. हालातों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने आकर पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को क्लीनचिट देते हुए सत्येंद्र जैन के खिलाफ हो रही कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया.

बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना
वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने ही वीडियो बाइट जारी करके कहा है कि जिस तरह कल से यह प्रचारित किया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाने के बाद से बीजेपी डर गई है और बीजेपी के डर के चलते ईडी ने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करके कार्रवाई की है. आपको याद होगा इसी साल जनवरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद कहा था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि बहुत जल्द ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है. मार्च में सत्येंद्र जैन को हिमाचल का प्रभारी बनाया जाता है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी का अंदेशा जनवरी में जताया जाता है. यानी कि अरविंद केजरीवाल को पता था कि जैन की गिरफ्तारी होने वाली है. इसी से पता लगता है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है, क्योंकि प्रभारी मार्च में बने, लेकिन गिरफ्तारी का अंदेशा जनवरी में था.

हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एटीएम हैं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन. इसलिए अरविंद केजरीवाल को यह डर सता रहा है कि अगर उन्होंने सत्येंद्र जैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किया तो सत्येंद्र जैन कहीं सच न उगल दें और केजरीवाल की पोल न खुल जाए.

इसे भी पढ़ें: कट्टर ईमानदारी का स्वांग कर रहे अरविंद केजरीवाल, भ्रष्टाचारी मंत्री सतेंद्र जैन पर कार्रवाई कब? : BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.