ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: दिल्ली BJP प्रदेश उपाध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : May 8, 2020, 3:34 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना के कहर के साथ साथ राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी निरंतर जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान केजरीवाल सरकार पर कई सवाल दागे.

Delhi BJP state vice-president Rajeev Babbar raised questions on Kejriwal government on corona virus
राजीव बब्बर ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए.

राजीव बब्बर ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

इसमें उन्होंने केजरीवाल सरकार को यह हिदायत दी है कि वह इस समय में राजनीति छोड़कर महामारी से लड़ने के उपाय के बारे में सोचें और दिल्ली को कोरोना की चपेट से मुक्त कराने के लिए जमीनी स्तर पर आकर कार्य करें.

राजीव बब्बर ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि केंद्र सरकार से मदद मिलने के बाद भी दिल्ली सरकार लगातार केंद्र सरकार पर यह आरोप लगा रही है कि उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं दी गई.

राजीव के अनुसार केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को मदद के रूप में 36367 टन राशन दिया है लेकिन दिल्ली सरकार उसको वितरित ही नहीं कर पा रही है.

इसके अलावा केजरीवाल सरकार पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना किसी मैनेजमेंट के शराब के ठेके खोलने के आदेश दे दिए जोकि दिल्लीवालों की जान को जोखिम में डाल रहा है. वहीं राजीव बब्बर ने केजरीवाल से यह अपील भी की है कि वह इस दौरान भी अपना पब्लिक स्टंट छोड़कर दिल्लीवासियों की सेवा करें. साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.