ETV Bharat / city

निगम चुनाव टाले जाने से 'आप' काे क्याें हाे रही परेशानी, भाजपा नेता ने बताये ये कारण

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 7:59 PM IST

निगम चुनावों को (MCD elections Postponed ) लेकर आप के द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाने पर हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए आप को ना सिर्फ अराजक नेताओं की पार्टी बताया बल्कि यह भी कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को मानती है. पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, वह सर्वमान्य होगा. बीजेपी ने कभी भी चुनावों के मामले में चुनाव आयोग के निर्णय में हस्तक्षेप नहीं किया. लेकिन अगर दिल्ली की नगर निगम को सुधारने के मद्देनजर रिफॉर्म की प्रक्रिया केंद्र द्वारा की जा रही है जिसमें 2 से 3 महीने का समय लगेगा तो उसमें आप को दिक्कत क्या है.

हर्ष मल्होत्रा
हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को टाले जाने काे (MCD elections Postponed ) लेकर इन दिनों सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव काे समय से कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया (AAP reached Supreme Court to conduct MCD elections) है. जिसमें नगर निगम के चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से बिना केंद्र सरकार के दखल के समय से कराने की अपील की गई है. आम आदमी पार्टी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा निगम चुनावों को लेकर खटखटाया जाने पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश इकाई के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओर उसके नेता लोकतंत्र में कानून का सम्मान करते है. आज नगर निगम के चुनावों को लेकर आप को कोर्ट का ध्यान आ रहा है. लेकिन इन लोगों को कोर्ट तब याद नहीं आता जब कोर्ट इन्हें निगमों को उसके हक का फंड जारी करने के लिए कहते हैं. उसके बावजूद भी फंड जारी नहीं करते और कोर्ट से फटकार पड़ने के बाद उस पर अमल करते हैं. हर बार निगमों को फंड जारी करने वाले कोर्ट के आदेशों के एक बार कहने पर यह आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार नहीं मानती है.कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट की शिकायत करनी पड़ती है, जिसके बाद फंड जारी किया जाता है.

हर्ष मल्होत्रा

इसे भी पढ़ेंः MCD चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप


नगर निगम के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले में निर्णय कोर्ट करेगा उसे लेकर बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं है. जो भी कोर्ट को ठीक लगेगा वह कोर्ट करेगा. लेकिन मुख्य बात यह है कि आम आदमी पार्टी अराजक व्यक्तियों की पार्टी है. ये लोग संविधान को ना तो मानते हैं और ना उसका पालन करते हैं.

हर्ष मल्होत्रा ने अपनी बात रखते हुए आगे कहाः

केंद्र सरकार के द्वारा देश भर में किसी भी प्रकार के चुनाव में किसी भी तरह से कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया जाता है. सभी चुनाव पूरी तरीके से निष्पक्ष और स्वतंत्र होते हैं और केंद्र का कोई हस्तक्षेप उसमें नहीं होता है. चुनाव आयोग एक स्वायत्त एजेंसी है जो अपने निर्णय खुद लेती है.दरअसल आम आदमी पार्टी को परेशानी यह है कि उन्होंने हर एक वार्ड में टिकट की मांग करने वाले अपने 10-10 कार्यकर्ताओं से टिकट को लेकर पैसे ले लिए हैं और अब चुनाव ना होने की स्थिति में वह लोग पैसे मांग रहे हैं. इनकाे दिक्कत इसी बात की हो रही है क्योंकि आप के हाथ से सोने की मुर्गी निकल रही है.

इसे भी पढ़ेंः MCD चुनाव की तैयारीः राहुल गांधी बैठक कर तय करेंगे रणनीति

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र के द्वारा राजधानी दिल्ली में नगर निगम की आर्थिक स्थिति को सुधारने के मद्देनजर नए सिरे से यूनिफिकेशन या रीक्रिएशन पर काम किया जा रहा है. जिससे कि निगम की ना सिर्फ आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि उसके हालात भी ठीक होंगे. जिसके लिए रिफॉर्म की आवश्यकता और उसमें 2 से 3 महीने का समय लगेगा तो उसमें दिक्कत क्या है. चुनाव तीन महीने बाद भी तो हो सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.