ETV Bharat / city

दिल्ली BJP प्रदेश महामंत्री बोले, अरविंद केजरीवाल और उनके MLA अलीबाबा और 40 चोर हैं

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 8:00 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दिल्ली बीजेपी के नेता कुलजीत चहल ने पूरे मामले में सीएम की भूमिका को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. कुलजीत चहल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी टीम की तुलना अलीबाबा और 40 चोर से की है. उन्होंने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई द्वारा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर की गई 14 घंटे तक की छापेमारी के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं. दोनों ही राजनीतिक दलों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इस सबके बीच बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के महामंत्री कुलजीत चहल ने ईटीवी भारत से पूरे विषय और दिल्ली में सियासी माहौल पर विस्तार से चर्चा की और इस पूरे मामले पर बड़ी बेबाकी के साथ हर सवाल का जवाब दिया.

एक्साइज पॉलिसी को लेकर राजधानी दिल्ली में मचे बवाल को लेकर पूछे जाने पर कुलजीत चहल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के द्वारा ड्रामा रचा जा रहा है. सच कहा जाए तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंदर से पूरी तरह से डरे हुए हैं. उन्हें नींद भी नहीं आ रही है. जो जानकारी मुझे मेरे सूत्रों से मिली है, उसके अनुसार मुख्यमंत्री इन दिनों नींद की गोली तक लेकर सो रहे हैं. एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब की बिक्री को लेकर निजी कारोबारियों को केजरीवाल ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाने का काम किया है और अब जब उसकी असलियत खुलकर सामने आ रही है, तो मुख्यमंत्री न सिर्फ परेशान है बल्कि हर रोज उनके द्वारा नए-नए ड्रामे रचे जा रहे हैं.

कुलजीत चहल की ईटीवी भारत से बातचीत

उन्होंने आगे कहा कि एक्साइज पॉलिसी के तहत निजी शराब कारोबारियों को अरविंद केजरीवाल ने 144 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का फायदा पहुंचाया है. शराब की मैन्युफैक्चरिंग और होलसेल व्यापार करने वाले कारोबारियों को रिटेल की इजाजत दी गई. इसके लिए बड़े स्तर पर नियमों की अनदेखी की गई है और उन्हें ताक पर रखा गया है. पूरे मामले की सच्चाई जब सामने आ रही है तब जाकर सीबीआई की रेड हो रही है. वहीं केजरीवाल तरह-तरह का ड्रामा रच कर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं. अरविंद केजरीवाल का एक मंत्री पहले ही जेल जा चुका है और अब दूसरे के जाने की तैयारी है.

कुलजीत चहल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन निर्दोष हैं. कट्टर ईमानदार हैं. वह जेल नहीं जाने वाले. उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलेगा, लेकिन हुआ क्या? सत्येंद्र जैन न सर्फ जेल गए बल्कि तीन महीने से जेल की सलाखों के पीछे हैं और अब उन्हें बेल नहीं हो रही है. अरविंद केजरीवाल थोड़ा सब्र रखें, सच सामने आएगा और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स में पैसे देकर और अपने विदेशी दोस्तों की सहायता से खबर छपवाकर ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. एक्साइज पॉलिसी जो दिल्ली सरकार के द्वारा लाई गई है, उसमें जगह-जगह नियमों को न सिर्फ तोड़ा मरोड़ा गया है बल्कि उस में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार भी गया है. जिस तरह से पूरी एक्साइज पॉलिसी के तहत निजी शराब कारोबारियों को 144 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का फायदा पहुंचाया गया और 30 करोड़ रुपये एक शराब कारोबारियों के माफ किए गए हैं, इस पूरे पैसे का केजरीवाल को न सिर्फ हिसाब देना पड़ेगा बल्कि इस पॉलिसी को बनाने वाले अरविंद केजरीवाल के सभी सहयोगी जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे.


फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल पर भी कुलजीत चहल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा बल्कि कई गंभीर सवाल भी उठाए. कुलदीप चहल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि केजरीवाल सरकार के आने के बाद राजधानी दिल्ली में एक नया स्कूल-कॉलेज नहीं खुला है बल्कि 16 नए स्कूल बंद ही हुए हैं. आज दिल्ली के सरकारी स्कूल में बड़े स्तर पर प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल की कमी है. वहीं साइंस के जो सब्जेक्ट हैं, उसे पढ़ाने वाले शिक्षक भी दिल्ली सरकार के स्कूलों में नहीं हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह शिक्षकों को परमानेंट करेंगे, लेकिन अभी तक शिक्षकों को परमानेंट दिल्ली सरकार के स्कूलों में नहीं किया गया.

आप नेताओं द्वारा लगाए गए विधायकों की खरीद-फरोख्त के सवाल पर बीजेपी नेता कुलजीत चहल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथी अली बाबा और 40 चोर की पूरी एक टीम है. हवाला कारोबारी, दलाल और दंगाई ऐसे सब लोग अरविंद केजरीवाल की सरकार में शामिल हैं. मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है लेकिन ऐसा हम होने नहीं देंगे. मुख्यमंत्री जवाब दे कि एक्साइज पॉलिसी के तहत आखिर क्यों शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया. भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद भी सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को मंत्री पद से नहीं हटाया गया क्योंकि यह दोनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए दलाली का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की राजनीति में कौन हत्यारा, कौन झूठा, AAP और BJP में ट्वीट वार

कुलजीत चहल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से उस नंबर को सार्वजनिक करने की बात कही है, जिस पर से उनको आम आदमी पार्टी छोड़ने और बीजेपी में सम्मिलित होने को कहा गया था और साथ ही 20 करोड़ रुपये की पेशकश और सारे CBI-ED के केस हटाने का वादा भी किया गया था. मनीष सिसोदिया उस नंबर को सार्वजनिक करें ताकि सबको पता लगे कि वह नंबर किसका है और सच्चाई जो है सबके सामने आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.