ETV Bharat / city

दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने किया गोपाल राय के घर के बाहर प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:31 PM IST

दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने शुक्रवार को गोपाल राय के घर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली नगर निगम (MCD) के हक के 13,000 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की गई.

Delhi BJP Purvanchal Morcha demonstrated outside Gopal Rai house
दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने किया गोपाल राय के घर के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्लीः फंड की मांग को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ BJP ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली के सभी मंत्रियों के घर के बाहर विरोध- प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने शुक्रवार को गोपाल राय के घर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली नगर निगम (MCD) के हक के 13,000 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की गई.

दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने किया गोपाल राय के घर के बाहर प्रदर्शन

राजधानी में गरमाया सियासी पारा

राजधानी में इन दिनों सियासी पारा गरमाया हुआ है. शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली के सभी पांचों मंत्रियों के घर के बाहर दिल्ली BJP कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

पढ़ेः दिल्ली सरकार से बकाया पैसे मांगने के लिए एमसीडी ने लगवाए होर्डिंग

वहीं, दिल्ली भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा ने राज निवास मार्ग स्थित गोपाल राय के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और निगमों के हक का 13,000 हजार करोड़ रुपये जारी करने की मांग की गई. ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्वांचल मोर्चा के सदस्य वीरेंद्र सचदेवा और कौशल मिश्रा ने कहा कि जब तक MCD को हक का फंड दिल्ली सरकार जारी नहीं कर देती, तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. शनिवार को AAP विधायकों के क्षेत्र में BJP पूरे मामले को लेकर जनता के बीच में जाएगी और विरोध-प्रदर्शन करेगी.

पांचवें दिन भी धरने पर मेयर

फंड को लेकर MCD और दिल्ली सरकार के बीच की लड़ाई अब सड़क पर आ चुकी है. एक तरफ जहां दिल्ली के तीनों मेयर 13,000 करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर पांचवें दिन भी धरने पर बैठे हैं. वहीं, अब दिल्ली BJP ने मोर्चा खोल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.