मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, जलाए पुतले

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:26 PM IST

बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, जलाए पुतले

नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं. गुरुवार को बीजेपी ने दिल्ली के सभी वार्डों में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मार्च निकाला. March against Manish Sisodia

नई दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर है. गुरुवार को सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली के सभी वार्ड में विरोध मार्च निकाला और पुतला जलाया. दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi State BJP President Adesh Gupta) आरके आश्रम के मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित विरोध मार्च में शामिल हुए.



इस दौरान गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पोल खुल गई है. हजारों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार जब सामने आए तो अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली और मौन धारण कर लिया. आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को चुनौती देते हुए कहा कि इस बात का जवाब दें कि अगर शराब नीति अच्छी थी तो वापस क्यों लिया. शराब में कमीशन 2.50% से बढ़ा कर 12% प्रतिशत क्यों किया. ब्लैक लिस्टेड कंपनी को ठेका क्यों दिया गया. ड्राई डे को 21 दिनों से घटा कर 3 दिन क्यों किया गया. रिहायसी कॉलोनियों में ठेके क्यों खोले गए.

सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन


गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के खजाने को लूटने का काम किया है. शराब माफिया को फायदा पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के दिल्ली जल बोर्ड, बिजली विभाग, नई आबकारी नीति, डीटीसी, डीसूब, एडवरटाइजमेंट जैसे विभागों में भ्रष्टाचार हुए हैं. इसका कोई हिसाब दिल्ली सरकार के पास नहीं है. आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में विकास करने के लिए चुना था, लेकिन वह दिल्ली में शराब के ठेके खोलने में लग गए. आम आदमी पार्टी के पार्षदों के खरीद-फरोख्त के आरोपों पर उन्होंने कहा कि आप की तरफ से पहले भी इस तरीके के मनगढ़ंत आरोप लगाए जा चुके हैं. उनके पास अगर सबूत है तो उसे सामने रखें.

आप भ्रष्टाचारी सरकार है: बिधूड़ी

वहीं, दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आप भ्रष्टाचारी सरकार है इनको गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए. इनके मंत्री ईमानदारी की कसमें खाते थे, लेकिन इनके ज्यादातर विधायक और मंत्री भ्र्ष्टाचार में लिप्त नज़र आ रहे हैं. साथ ही आप पार्टी भाजपा पर जो भी आरोप लगा रही है वो बेबुनियाद है. हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाए और इनके किए की सजा मिले.

बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने की गिरफ्तारी की मांग

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और उन्हें पद से हटाने की मांग की. प्रदर्शन में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मनीष सिसोदिया अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तब तक भाजपा का ये प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Aug 25, 2022, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.