ETV Bharat / city

सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन, निकाला पैदल मार्च

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 3:53 PM IST

शराब नीति को लेकर दिल्ली में बीजेपी, केजरीवाल सरकार kejriwal government पर लगातार टूट रही है. रोजाना दिल्ली के किसी न किसी हिस्से में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ताजा अपडेट क्या है, पढ़िए इस रिपोर्ट में

दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन
दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को बर्खास्त करने की मांग को लेकर दिल्ली बीजेपी की तरफ से प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता , सांसद प्रवेश वर्मा, रमेश विधूड़ी, पूर्व सांसद विजय गोयल आदि शामिल रहे.

दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर तिगड़ी और देवली में ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष संतोष पाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया. अंबेडकरनगर एमबी रोड से होकर तिगड़ी तक पैदल मार्च निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हाथ में झंडा लेकर केजरीवाल सरकार और मनीष सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए.

दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन


दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP from South Delhi Ramesh Bidhuri) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दिल्ली की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन करते रहेंगे. ये सरकार जनता को मुद्दे से भटकाने के लिए इधर-उधर की बात करती है, लेकिन शराब घोटाले पर कोई भी जवाब नहीं देती.

बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ाई को जारी रखेंगे. ये सरकार दिल्ली की जनता को बरगला रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. इन लोगों ने शराब माफियाओं का साथ दिया है. उनके मुताबिक शराब नीतियों को बदला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. केजरीवाल अपना प्रोपेगेंडा चला रहे हैं और जनता को बेवकूफ समझ रहे हैं.

बिधूड़ी ने कहा, अगर उनके विधायक को हमारी पार्टी खरीदना चाहती है तो सबूत दिखाएं. ऐसे आरोप उन्होंने 2013 में भी लगाए थे तब भी उनके पास कोई सबूत नहीं थे. अब भी उनके पास कोई सबूत नहीं है. उनके 40 विधायक जो उनकी बात कर रहे हैं सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कोई पत्नी के साथ मारपीट में तो कोई अलग-अलग मामलों में सभी के ऊपर केस चल रहे हैं

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.