मनीष सिसोदिया को दिल्ली के गरीबों की चिंता नहीं : आदेश गुप्ता

author img

By

Published : May 13, 2022, 6:15 PM IST

delhi news

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली में जिस तरह अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई. आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बीजेपी बुलडोजर के जरिए वसूली की लालच से पूरी दिल्ली को तहस-नहस करने जा रही है.

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली में जिस तरह अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई. आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बीजेपी बुलडोजर के जरिए वसूली की लालच से पूरी दिल्ली को तहस-नहस करने जा रही है.

वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है. उससे मनीष सिसोदिया को सबसे ज्यादा दर्द हो रहा है. उन्हें दिल्ली के गरीबों की चिंता नहीं है बल्कि उन्हें रोहिंग्या-बांग्लादेशियों की सबसे ज्यादा चिंता हो रही है.



दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया को दिल्ली के गरीबों की थोड़ी भी चिंता होती तो वह मोदी सरकार की जनकल्याणकारी आयुष्मान योजना को लागू करते. झुग्गी वासियों को पक्के मकान आवंटित करते, लेकिन उन्हें सिर्फ सियासत से मलतब है. अतिक्रमण को धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर देखने की जरtरत है. निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रूटीन है. इस पर किसी भी राजनीतिक दल का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें : निगम के बुलडोजर कार्रवाई पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

दिल्ली नगर निगम द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर मनीष सिसोदिया ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. साथ ही कहा कि दिल्ली में बीजेपी ने लगभग 60 लाख घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की है. उन्होंने पत्र में कहा कि निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी के द्वारा तोड़फोड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके कारण दिल्ली में लगभग 60 लाख लोगों के बेघर होने का खतरा आ गया है. दिल्ली में 1750 अनाधिकृत कॉलोनियां हैं. ये कच्ची कॉलोनी हैं, रेगुलर नहीं हैं. इसलिए इन्हें अनाधिकृत कहा जाता है. इन कच्ची कॉलोनियों में करीब 50 लाख लोग रहते हैं. इस तरह से दिल्ली में लगभग 860 झुग्गी झोपड़ियां हैं, जिनमें 10 लाख लोग रहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.