ETV Bharat / city

दिल्ली बीजेपी की नई टीम का ऐलान, प्रमुख पदों पर महिलाएं भी काबिज

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 6:50 PM IST

दिल्ली बीजेपी महामंत्री के पदों पर 3 नए चेहरों को शामिल किया गया है. महामंत्री के तीनों पदों पर नए चेहरे को शामिल किए गए हैं. उनका चयन भी संगठन के प्रति निष्ठा और पुराने रिकॉर्ड को देखकर ही किया गया. दिल्ली में पहली बार संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने का काम खुद केंद्रीय नेतृत्व ने संभाल रखा था. केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि दिल्ली बीजेपी इतनी मजबूत बने की अन्य प्रदेशों में संदेश दिया जा सके.

Delhi BJP new team Announcement Women also hold key positions
दिल्ली बीजेपी की नई टीम का ऐलान

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी में संगठन पुनर्गठन की महीनों से चल रही प्रक्रिया आज पूरी हो गई. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज प्रदेश के पदाधिकारियों के नामों का ऐलान कर दिया है. यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गईं. खास बात यह है कि लंबे समय बाद प्रदेश के प्रमुख पदों पर महिला नेत्रियों को भी बड़े पैमाने पर शामिल किया गया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष पद पर आदेश गुप्ता की नियुक्ति 2 जून को हुई थी. इसके बाद अन्य पदों के लिए 9 जून से प्रक्रिया शुरू हो गई थी. दिल्ली बीजेपी की नई टीम के सामने अब वर्ष 2022 में होने वाले नगर निगम चुनाव बड़ा लक्ष्य है.

वीडियो रिपोर्ट

कभी कांग्रेस में रहीं बरखा सिंह को भी जिम्मेदारी

दिल्ली बीजेपी में उपाध्यक्ष के 8 पदों पर जो नाम शामिल किए गए हैं, उनमें नई दिल्ली जिला से बरखा सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. बरखा सिंह लंबे समय तक कांग्रेस में प्रमुख पदों पर रही हैं. इसके अलावा उपाध्यक्ष के पद पर राजीव बब्बर, वीरेंद्र सचदेवा, राजन तिवारी, अशोक गोयल, सुनील यादव, जयवीर राणा, विक्रम सिंह कर्मा के नाम शामिल हैं.

Delhi BJP new team Announcement Women also hold key positions
दिल्ली बीजेपी के पदाधिकारी

वर्तमान संगठन महामंत्री को ही दोबारा मौका

दिल्ली बीजेपी के संगठन महामंत्री के तौर पर सिद्धार्थन ही जिम्मेदारी संभालेंगे. वह अभी भी संगठन मंत्री थे. महामंत्री के रूप में कुलजीत सिंह चहल, हर्ष मल्होत्रा और दिनेश प्रताप सिंह की नियुक्ति की गई है. दिल्ली बीजेपी में मंत्री पद की जिम्मेदारी नीमा भगत, सुनीता कांगड़ा, गौरव खारी, संतोष गोयल, लता सोढ़ी, नीलम धीमान, सरदार इमप्रीत सिंह बख्शी व मोहन लाल दायमा के नाम शामिल हैं.

इन मोर्चाओं की इन्हें मिली जिम्मेदारी

कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वर्तमान के विष्णु मित्तल ही संभालेंगे. इसके अलावा कार्यालय प्रभारी के पद पर भी गिरीश सचदेवा को बरकरार रखा गया है. कार्यालय मंत्री हुकुम सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह को बनाया गया है जोकि पहले उपाध्यक्ष थी. युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुक्खड़, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भूपेंद्र गोठवाल तथा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष संतोष पाल को बनाया गया है. दिल्ली बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत, पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद हारुन को मनाया गया है.

Delhi BJP new team Announcement Women also hold key positions
दिल्ली बीजेपी के पदाधिकारी

दिल्ली बीजेपी में 12 प्रवक्ताओं की नियुक्ति

दिल्ली बीजेपी में कुल 12 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है. इनमें अभय वर्मा मुख्य वक्ता रहेंगे. तो अन्य वक्ताओं में हरीश खुराना, प्रवीण शंकर कपूर, सतीश गर्ग, विक्रम बिधूड़ी, मोहन लाल गिहारा, सतप्रकाश राणा, आदित्य झा, नीतू डबास, रिचा पांडे मिश्रा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा और यासिर जिलानी शामिल है. मीडिया प्रमुख के रूप में नवीन कुमार जिम्मेदारी संभालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.