ETV Bharat / city

दिल्ली नगर निगम चुनाव : सुनिए टिकट के लिए गंभीर के सामने बीजेपी नेता क्या-क्या कर रहे दावे

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 2:17 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पूर्व भाजपा नेता, सांसद गौतम गंभीर के कार्यालय में टिकट की जुगत में चक्कर लगा रहे हैं. टिकट के लिए कार्यालय पहुंचे नेताओं से सांसद गौतम गंभीर एक-एक करके मुलाकात कर रहे हैं. गंभीर उन्हें अपनी बात रखने का पूरा मौका दे रहे हैं.

टिकट की जुगत में भाजपा नेता
टिकट की जुगत में भाजपा नेता

नई दिल्ली : आगामी दिल्ली नगर निगन चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेताओं का टिकट की जुगत में चक्कर लगाना शुरू हो चुका हैं. रोजाना भारी तादाद में नेता पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर के कार्यालय में आना-जाना कर रहे हैं. टिकट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे यह नेता अपने कार्यों का लेखा-जोखा गौतम गंभीर के समक्ष रख रहे हैं.

गौतम गंभीर के कार्यालय में पहुंचे नेताओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वे कई वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन्हें इस बार मौका दे, जिसके लिए वह सांसद गौतम गंभीर के पास पहुंचे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी बातें सांसद गंभीर के समक्ष रख पाएंगे. सांसद के कार्यालय पहुंच रहे कई नेता अपनी खूबियां बता रहे हैं. वहीं कुछ नेता अपनी समाज सेवा गिना रहे हैं. कार्यालय में पहुंचने वाले कुछ नेता तो अपने शिक्षित होने का दावा तक पेश कर रहे हैं. टिकट के लिए कार्यालय पहुंचे नेताओं से सांसद गौतम गंभीर एक-एक करके मुलाकात कर रहे हैं. गंभीर उन्हें अपनी बात रखने का पूरा मौका दे रहे हैं.

टिकट की जुगत में भाजपा नेता

बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम संसदीय क्षेत्र में निगम की 39 सीटें हैं. नेताओं का मानना है कि इस बार टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में गौतम गंभीर की राय महत्वपूर्ण होगी. चुनाव में टिकट वितरण में सांसद गौतम गंभीर की पसंद को अहमियत दी जाएगी. इसके मद्देनजर बड़ी संख्या में नेताओं का ताता गौतम गंभीर के जागृति एनक्लेव कार्यालय में लगा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.