ETV Bharat / city

मनीष सिसोदिया की तुलना शहीद भगत सिंह से करने पर भाजपा नेता ने केजरीवाल पर साधा निशाना

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:32 PM IST

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तुलना शहीद भगत सिंह से करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सबके निशाने पर आ गए हैं. इसी क्रम में अब दिल्ली के भाजपा नेता आदेश गुप्ता ने उनपर आरोप लगाते (bjp leader adesh gupta targeted arvind kejriwal) हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

bjp leader adesh gupta targeted arvind kejriwal
bjp leader adesh gupta targeted arvind kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के से विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा (bjp leader adesh gupta targeted arvind kejriwal) है. उन्होंने कहा है कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे भ्रष्ट मंत्रियों की तुलना करना उनका अपमान करने जैसा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई जांच से इतना डर क्यों रहे हैं.

भाजपा नेता आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर साधा निशाना

दरअसर भाजपा ने आदेश गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर यह बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि आबकारी नीति में हुए घोटाले को लेकर सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरीके से बौखला गए हैं. इसी के चलते वे शहीद ए आजम भगत सिंह से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना कर रहे हैं. ये भगत सिंह का बहुत बड़ा अपमान है.

यह भी पढ़ें-9 घंटे की पूछताछ के बाद मीडिया से 3 मिनट बोले सिसोदिया, कहा- मुझे AAP छोड़ने को कहा गया

उन्होंने यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया ने शराब की आबकारी नीति के तहत निजी शराब कारोबारियों को बड़े स्तर पर फायदा पहुंचा कर दिल्ली सरकार के खजाने पर डाका डाला है. ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति की तुलना केजरीवाल शहीद-ए-आजम से कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल का दिमागी संतुलन पूरी तरीके से खराब हो गया है. वह जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर इस तरह से शोर मचाना बंद करें. जांच में जो भी सच्चाई होगी वह सामने आ जाएगी और अगर भ्रष्टाचार नहीं हुआ है तो उन्हें किस बात का डर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.