ETV Bharat / city

बकाए फंड की मांग को लेकर बीजेपी ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 12:22 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 2:10 AM IST

एमसीडी के बकाए फंड की मांग को लेकर शाहदरा जिला युवा मोर्चा की तरफ से अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान बीजेपी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर छोटी राजनीतिर करने का आरोप लगाया.

बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार से एमसीडी का बकाया 13,000 करोड़ रूपये की मांग को लेकर शाहदरा जिला युवा मोर्चा की तरफ से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, स्थानीय निगम पार्षद गुंजन गुप्ता और शाहदरा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज गोचर मौजूद रहे.

केजरीवाल कर रहे छोटी राजनीति

गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली सरकार निगम का पैसा दबा कर बैठी हुई है. अरविंद केजरीवाल खुद को दिल्ली का भाई और बेटा कहते हैं. वहीं, नगर निगम का पैसा दबाकर बैठे हैं. इस वजह से कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जा रहा है. इसमें कर्मचारियों का क्या दोष है. गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल छोटी राजनीति कर रहें है. उनको निगम का पैसा देना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ेः MCD फंड: गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र में BJP ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

दिल्ली सरकार बकाए से कर रही है इंकार
बता दें कि बीजेपी शासित नगर निगम का दावा है कि दिल्ली सरकार पर एमसीडी का 13,000 करोड़ रुपये का बकाया है. इसे दिल्ली सरकार नहीं दे रही है. हालांकि, दिल्ली सरकार बकाए से इंकार कर रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को घेरने में जुटी है.

Last Updated : Jan 10, 2021, 2:10 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.