ETV Bharat / city

यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:05 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi big news today till 9 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

  • CM केजरीवाल ने देशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं

देश विदेश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.

  • सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में दो जनवरी को होगा कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

केंद्र ने कहा कि दो जनवरी को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जाएगा जिससे कि अभियान में आने वाली चुनौतियों की पहचान की जा सके और योजना तथा क्रियान्यवन के बीच की कड़ियों को परखा जा सके.

  • अनिवार्य फास्टैग से लेकर चेक के लिए पॉजिटिव पे, जानिए 1 जनवरी से बदल जाएंगे कौन से नियम

नए साल का पहले दिन यानि 1 जनवरी को न सिर्फ कैलेंडर बदलेगा, बल्कि यह अपने साथ कुछ नए नियमों को भी लेकर आएगा जो आम आदमी और उद्योग धंधों पर अपना असर छोड़ेगा.

  • कोरोना की बंदिशों के बीच भारत में नए साल का जश्न, पीएम और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कई हिस्सों से पर्यटक इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पहुंचे हैं, जो यहां मौसम के साथ पहाड़ी व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

  • दिल्ली: घने कोहरे के बीच विजिबिलिटी हुई कम, 5 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान

राजधानी दिल्ली में नए साल का आगमन घने कोहरे से हुआ है. आलम यह है कि कई इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर तक सिमट गई है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 7:30 बजे विज़िबिलिटी 150 मीटर आंकी गई है.

  • दिल्ली: नाइट कर्फ्यू की जांच कर रही SDM की टीम पर हुआ हमला

नाइट कर्फ्यू और कोरोना प्रोटोकॉल की जांच कर रही पूर्वी दिल्ली जिला के गांधी नगर सब डिवीजन के एसडीएम की टीम पर स्थानीय लड़कों ने पत्थर और बोतल से हमला किया साथ ही भद्दे इशारे भी किए.

  • सेना ने कराई नौशेरा के शेर के स्मारक की मरम्मत, प्रमुखता से दिखाई थी ईटीवी भारत ने खबर

नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान के क्षतिग्रस्त स्मारक की मरम्मत हो गई है. सेना की तरफ से न सिर्फ स्मारक का टूटा हुआ पत्थर बदला गया है, बल्कि फर्स को भी नया रूप दिया गया है. आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इसकी खबर दिखाई थी.

  • EDMC नेता सदन ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- अधिकारी निरंकुश हो गए

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन प्रवेश शर्मा ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि अधिकारी निरंकुश हो गए हैं. प्रोटोकॉल का पालन करें नहीं, तो बख्शा नहीं जाएगा.


  • महिपालपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, कार चालक की मौत

दक्षिणी पश्चिमी जिले के महिपालपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. वहीं टक्कर लगने के कारण कार में आग लग गई और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.