ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 9:00 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

delhi big news today till 9 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

  • LIVE: सरकार के साथ बातचीत रही बेनतीजा, दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं किसान, पुलिस मुस्तैद

किसान आंदोलन का आज सातवां दिन है और आंदोलन को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है.

  • हरियाणा के किसान संगठनों का फैसला, समाधान नहीं निकला तो दिल्ली का दूध और रास्ते बंद करेंगे

हरियाणा के किसान संगठनों ने टिकरी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. किसान संगठनों ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार किसान आंदोलन को पंजाब का बनान चाहती है, लेकिन इस आंदोलन में हजारों की संख्या में हरियाणा के किसान भी शामिल हैं.

  • बर्फबारी से ठिठुरा उत्तराखंड, पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी जिलों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं बर्फबारी के बाद पहाड़ बर्फ की सफेद चादर के ढके हुए नजर आ रहे हैं.

  • किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनें रद्द, बदले गए कई गाड़ियों के रूट

पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

  • प्रदर्शन करने वालों पर केंद्रीय मंत्री के 'बेसुरे' बोल, कहा- ये तो किसान हैं ही नहीं

किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिकतर लोग किसान नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों से किसानों को नहीं बल्कि दूसरे लोगों को तकलीफ हो रही है.

  • नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किसान बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

भारतीय किसान यूनियन (भानू) के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में अपनी मांगों को लेकर नोएडा के सेक्टर 14 A स्थित चिल्ला बॉर्डर पर किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है.

  • राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मरीज भी कर रहे तारीफ

राजधानी दिल्ली में एक तरफ आज भी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों से बदहाली की खबरें आ रही हैं, तो वहीं राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल इस मामले में सफलता के नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है.

  • कुल्लू: BJP सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

मशहूर फिल्म अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार को सनी देओल को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है.

  • सरिता विहार पुलिस ने दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में जीजा और साले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेंद्र और शशि के रूप में हुई है.

  • विकासपुरी पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के विकासपुरी पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. जो विकासपुरी इलाके का बेड कैरेक्टर है. पुलिस ने उसके पास से कार की चोरी की हुई दो बैटरी के अलावा ₹11000 कैश भी बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.