ETV Bharat / city

सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां मिला करोड़ों का कैश..पढ़ें सात बजे की बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:19 PM IST

delhi-big-news-seven-pm
delhi-big-news-seven-pm

सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां डाली गई रेड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लगभग तीन करोड़ रुपये की नकदी मिली है. इस छापेमारी में एक किलो 800 ग्राम सोना भी मिला है. केंद्र सरकार के आठसाल पूरे होने पर किसने क्या कहा. कहां जगुआर ने मचाई तबाही, पढ़िए ऐसी बड़ी खबरें...

  • सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां मिला करोड़ों का कैश, पौने दो किलो सोना भी बरामद

सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां डाली गई रेड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लगभग तीन करोड़ रुपये की नकदी मिली है. इस छापेमारी में एक किलो 800 ग्राम सोना भी मिला है.

  • पैगंबर मोहम्मद (S.A.) पर टिप्पणी : महाराष्ट्र पुलिस ने नुपूर शर्मा को तलब किया

मुंबई पुलिस ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा को तलब किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर मामले में कार्रवाई की बात कही है. उन पर पैगंबर मोहम्मद (S.A.) के खिलाफ टिप्पणी का आरोप है. भाजपा उन्हें पार्टी से निलंबित कर चुकी है.

  • प्रवक्ताओं को सस्पेंड कर बीजेपी ने क्या संदेश दिया, कहीं 'टैक्टिकल चेंज' की तैयारी तो नहीं !

मुसलमानों को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी ने अपने दो प्रवक्ताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया. इससे पहले आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत का एक महत्वपूर्ण बयान आया था. उन्होंने हर मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने वालों को शांति की नसीहत दी. भागवत के बयान और बीजेपी प्रवक्ताओं के सस्पेंशन से सवाल उठने लगा है कि क्या बीजेपी अपनी पारंपरिक नीतियों को बदलने का प्रयास कर रही है ? क्या इससे बीजेपी की छवि बदलेगी? इन सवालों के जवाब तलाश रहे हैं ईटीवी भारत नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी.

  • पलामू में राजद सुप्रीमो के कमरे में लगी आग, बाल बाल बचे लालू

पलामू से एक बड़ी खबर है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के कमरे में अचानक आग लग गई. हालांकि इस आग से लालू यादव को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहां मौजूद सेवादारों ने आग पर काबू पा लिया. लालू यादव पलामू में पेशी के लिए आए हैं.

  • पैगंबर मोहम्मद (S.A.) पर टिप्पणी : भारत के लिए बड़ा 'झटका', राजनयिकों को करने होंगे अथक प्रयास

भाजपा ने हालांकि, अपने दोनों नेताओं, नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल, को पार्टी से निलंबित कर दिया है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी जिस तरह से प्रतिक्रिया दिखी है, उससे निपटने में भारत को काफी समय लग जाएगा. इससे हमारे आर्थिक, राजनयिक और सांस्कृतिक पहलू प्रभावित हो सकते हैं. मालदीव और ईरान जैसे देश भी 'ताने' मार रहे हैं. मुस्लिम देशों के बीच अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान को अचानक ही सहानुभूति मिल गई है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरूआ की एक रिपोर्ट.

  • गाजियाबाद में जगुआर ने तीन रेहड़ी-पटरी वालों को उड़ाया, डरकर गाड़ी छोड़ भागे चालक

गाजियाबाद में देर रात जगुआर गाड़ी ने कई रिक्शा चालकों को टक्कर मार दी. रिक्शा तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन घटना में तीन रिक्शा वाले बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

  • गाजियाबाद: नामी कंपनी के नमकीन में निकला कॉकरोच, मामले की जांच जारी

गाजियाबाद की एक महिला ने एक नामी कंपनी की नमकीन से कॉकरोच निकलने की शिकायत दर्ज कराई है. फूड सेफ्टी विभाग ने नमकीन का सैंपल लेकर मामले की जांच शुरू करदी है.

  • उडुपी में नाथूराम गोडसे के नाम पर सड़क का नामाकरण, हंगामे के बाद हटाया गया बोर्ड

कर्नाटक के उडुपी जिले में नाथूराम गोडसे को लेकर विवाद हो गया. यहां किसी शख्स ने बोर्ड लगाकर सड़क का नामाकरण नाथूराम गोडसे रोड कर दिया. जब मामला सामने आया तो बवाल हुआ. इसके बाद प्रशासन ने बोर्ड को हटवा दिया.

  • जम्मू के सीमावर्ती इलाके में ड्रोन से गिराए गये तीन आईईडी बरामद

जम्मू के कनाचक इलाके में सुरक्षाबलों ने एक ड्रोन पर फायरिंग की. वहीं, सुरक्षा बलों ने ड्रोन से गिराये गये तीन चुंबकीय आईईडी निष्क्रिय कर दिया. पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ महीनों में ड्रोन भेजने की गतिविधि बढ़ गयी है. वहीं, भारत-पाक सीमा से लगे गांवों के लोग हर समय पाकिस्तान की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं. अगर पाकिस्तान की तरफ से भारत की तरफ कोई हलचल होती है, तो इसकी सूचना ग्रामीण बीएसएफ और पुलिस को देते हैं.

  • एंट्री लेवल क्लास में एडमिशन के लिए चयनित छात्र 14 जून तक स्कूल में कर सकते हैं रिपोर्ट

दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में चयनित ईडब्ल्यूएस/डीजी, सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के छात्र दाखिले के लिए 14 जून तक स्कूल में रिपोर्ट कर सकते हैं. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.