ETV Bharat / city

राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 12:45 PM IST

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 9 हॉस्पिटल में 22 ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन शुभारंभ किया है.

rajiv gandhi super specialty hospital
राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया.

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सीमापुरी स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के तीन प्लांट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 9 हॉस्पिटल में 22 ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन शुभारंभ किया है. इन ऑक्सीजन प्लांट के लगने से हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी को काफी हद तक पूरा कर किया जाएगा. दिल्ली के अस्पतालों को अब ऑक्सीजन के लिए बाहर से किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में अभी 3 प्लांट लागए गए हैं, जिससे यहां की 80 प्रतिशत जरूरत को पूरा कर लिया जाएगा. बाद में फिर इसकी समीक्षा की जाएगी. इन प्लांट के लगने से हॉस्पिटल तीसरी तहर को झेलने में सक्षम हो जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि यह अस्पताल पूर्वी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों से भी मरीज आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.