ETV Bharat / city

दिल्ली के प्रदूषण स्तर में दर्ज की गई मामूली बढ़त, 270 दर्ज हुआ AQI

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 11:30 AM IST

प्रदूषण स्तर मे मंगलवार के मुकाबले आज थोड़ी बढ़त देखने को मिली. बुधवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 दर्ज किया गया, जो खराब की श्रेणी में आता है.

delhi air quality index recorded 270 in morning
दिल्ली में प्रदूषण

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर मे मंगलवार के मुकाबले आज थोड़ी बढ़त देखने को मिली. बुधवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 दर्ज किया गया, जो खराब की श्रेणी में आता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसकी तुलना करें तो, इसे अच्छा माना जाएगा.


कई कारण है जिम्मेदार

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि कई ऐसे कारण है, जिससे राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है. जिस कारण धूल के कारण हवा में ठहर नहीं पा रहे हैं.

इसका साफ असर दिल्ली के घटते प्रदूषण स्तर से देखा जा सकता है. इसके साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का असर भी अब राजधानी दिल्ली की आबोहवा में देखने को मिल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट देखने को भी मिल सकती है क्योंकि इन दिनों राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिस कारण प्रदूषण के स्तर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.



क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति :

delhi air quality index recorded 270 in morning
दिल्ली में एक्यूआई अपडेट
  • अलीपुर. 261
  • शादीपुर 198
  • डीटीयू 316
  • आईटीओ 205
  • मंदिर मार्ग 275
  • पंजाबी बाग 281
  • मथुरा रोड 261
  • नेहरू नगर 323
  • पटपड़गंज 303
  • सोनिया विहार 290
  • रोहिणी 301
  • विवेक विहार 306
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.